नम आंखों से बेटे ने पिता को दी आखिरी विदाई
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी. मुलायम सिंह यादव का सोमवार, 10 अक्टूबर की सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है।
नेता जी के पार्थिव शरीर को रथ पर रखकर नुमाइश ग्राउंड पंडाल ले जाया गया। सैफई स्थित आवास से सैफई महोत्सव पंडाल में बनाए गए मंच पर पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया । वहीं एक तरफ मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा शुरू हुई तो दूसरी तरफ उनके अंतिम यात्रा को महज एक नजर देखने के लिए जनसैलाब उमड़ा पड़ा । अपने नेताजी के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों समर्थक सैफई पहुंचे गए।
इन लोगों ने दी मुलायम सिंह को दी श्रद्धाजंलि
मुलायम सिंह यादव को मंच पर सांसद से लेकर विधायक और यहां तक कि कई बड़े नेताओं ने लाइन में लगकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री असीम अरुण, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, देवेंद्र सिंह भोले, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी लाइन में लगकर ही मंच श्रद्धाजंलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और पार्टी के अन्य नेता यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैतृक गांव सैफई पहुंचे।
इसी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इटावा के सैफई में समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वहीं अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के साथ यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पैतृक गांव सैफई पहुंचे।
इन दिग्गजों ने भी दी नेता जी को श्रद्धांजलि
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सैफई पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे । इसी के साथ रामगोपाल, शिवपाल यादव, रामगोविंद चौधरी, स्वामी प्रसाद मौर्य, सुब्रत राय सहारा ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा भाजपा सांसद वरुण गांधी और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। वहीं तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उत्तर प्रदेश के सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी।
वहीं समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे।
Also read- मुजफ्फरनगर गोली कांड का दर्द नहीं भूले उत्तराखंड के आंदोलनकारी, मुलायम बन गये थे खलनायक