जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का समापन हो चुका है और इसका समापन भारत की अध्यक्षता में देश की राजधानी दिल्ली में हुआ. इस जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में जहाँ विदेशों से दुनिया के ताकतवर देशों के दिग्गज नेता दिल्ली आए और जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया तो वहीं इस दौरान देश-विदेश के लोगों ने भारत का नया चेहरा देखा. वहीं इस बीच जी-20 शिखर सम्मेलन की कई सारी तस्वीर भी समाने आई जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी.
Also Read- G 20 क्या है, कितना ताकतवर ग्रुप है और यह क्यों बना? यहां जानिए इससे जुड़ी एक एक बात.
पीएम मोदी की प्पलेट पर इंडिया की जगह लिखा था भारत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में विश्व के विभिन्न नेताओं बैठकें हुई और इस दौरान कई सारी तस्वीर सामने आई हैं. वहीं इनमे से सबसे पहली तस्वीर वो थी जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीट पर आगे जो देश के नाम की प्लेट थी उसपर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था और ये तस्वीर खूब चर्चा में रही है.
बाइडन और मोदी साथ में आए नजर
इसी के साथ इस जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक काफी चर्चा का विषय रहे. दरअसल, इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी, अमेरिका प्रेसिडेंट जो बाइडन और ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक एक साथ में हंसते, मिलते-जुलते नजर आए.
अमेरिका प्रेसिडेंट जो बाइडन और पीएम मोदी की जो तस्वीर सामने आई उसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि भारत और अमेरिका के रिश्तों में जो मजबूत हुए हैं वो आने वाले सामने में और मजबूत होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन दिल्ली में #G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल #भारतमंडपम पहुंचे…#BreakingNews #LatestNews #Trending #viralvideo #SaudiArabia #WestBengal #Brahmastra #PMModi #ChandrababuNaidu #G20India2023 #प्रगतिमैदान #WeWillStandWithCBNSir #SaudiArabia… pic.twitter.com/E0yiICN4yA
— Nedrick News (@nedricknews) September 9, 2023
ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक का दिखा अनूठा अंदाज
इसी के साथ ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक को लोगों ने दामाद कहकर संबोधित किया गय. वहीं ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक भारत को अपना परिवार समझते हुए दामाद के जैसे मिलते-जुलते नजर आए. इसी के साथ ब्रिटेन पीएम ऋषि और पीएम मोदी के इस गठजोड़ से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्रिटेन और भारत के रिश्ते आने वाले समय बेहतर हो सकते हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री @RishiSunak पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए। तस्वीरें आई सामने…#latestnews #Trending #G20SummitDelhi #akshardham #G20Bharat2023 pic.twitter.com/JQ0UvYWh62
— Nedrick News (@nedricknews) September 10, 2023
अक्षरधाम मंदिर में ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता के साथ की पूजा, देंखे वीडियो…#latestnews #Trending#AkshataMurthy #Akshardham #AkshardhamMandir #RishiSunak pic.twitter.com/dnSwS8neqP
— Nedrick News (@nedricknews) September 10, 2023
इसी बीच जहाँ ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक जहाँ अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर गये तो वहीं ब्रिटेन पीएम बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के सामने घुटने में बैठकर फोटो क्लिक करवाते हुए भी नजर आए और ये तस्वीर खूब चर्चा में रही.
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला डी सिल्वा को गैवल सौंपा.और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला डी सिल्वा से हाथ मिलाया और उन्हें गैवल दिया.
इसी के साथ इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री मोदी के साथ में खूब हंसते हुई नजर आई और इस दौरान इन दोनों नेताओं की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
रूस के विदेश मंत्री के साथ PM मोदी खिलखिलाते आए नजर
वहीं इस सम्मलेन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन तो नहीं आए लेकिन इसके बाद इन दोनों देशों के बीच की बॉन्डिंग देखने को मिली. दरअसल, पुतिन की जगह रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इस समिट में हिस्सा लिया और पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिलते नजर आए. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सर्गेई के साथ पीएम मोदी खिलखिला नजर आए.
सीएम नीतीश और अमेरिकी राष्ट्रपति की तस्वीर बनी चर्चा का विषय
इसी के साथ इस सम्मलेन के रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलवाया और ये तस्वीर भी चर्चा का विषय रही.
ऐसा इसलिए जहाँ एक समय में नितीश की पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनायीं तो वहीं गठबंधन तोड़कर उसके बाद लालू की पार्टी के साथ सरकार बना ली. लेकिन राजनीति में की गयी इस चालबाजी के बाद भी पीएम ने दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति से कराई.
Also Read- G 20 में भारत आने वाले इन 5 सबसे अमीर नेताओं के बारे में आप कितना जानते हैं.