पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपध्याय को लेकर केंद्र सरकार और ममता सरकार के बीच टकराव जारी है। सरकार की कथित तौर पर गलत नीतियों के विरुद्ध ममता बनर्जी अन्य विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने का आह्वान कर चुकी है।
इसी बीच ममता सरकार के एक और बड़े फैसले ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी को सकते में डाल दिया है। देश में इन दिनों वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है। वैक्सीनेशन के बाद जारी हो रहे सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर देखी जा रही है। लेकिन पश्चिम बंगाल में अब ऐसा देखने को नहीं मिलेगा।
बंगाल में कोरोना सर्टिफिकेट में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर जारी की जाएगी। सरकार के इस फैसले को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी का कहना है कि टीएमसी आपदा में सियासी अवसर तलाश रही है।
पीएम की तस्वीर को लेकर उठाया था सवाल
पश्चिम बंगाल में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर जमकर बवाल हुआ था। बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में इस मामले को लेकर टीएमसी ने जोरदार हमला बोला था। टीएमसी की ओर से इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई थी। तब तृणमूल कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है।
अब वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो को लेकर राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। खबरों के मुताबिक अब बंगाल में 18-45 साल के लोगों के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की बजाए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर होगी।
पश्चिम बंगाल में अब तक 16034 मौतें
बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बाद से राज्य में कोरोना के मामलों में काफी उछाल देखने को मिला। हालात अभी भी कुछ ठीक नहीं हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 53023 पहुंच गई है। अभी तक 13,42,391 लोग पूरी तरह से कोरोना से उबर चुके हैं तो वहीं, संक्रमण के कारण 16034 लोगों की मौत हो गई है। दूसरी ओर पूरे देश में एक्टिव मामलों की संख्या 15,55,248 पहुंच गई है और संक्रमण के कारण 3,44,082 लोगों की जान चली गई है। देश में जनवरी महीने से ही वैक्सीनेशन का काम जारी है। अभी तक 22,78,60,317 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।