Gardener eagle enemy : हाल ही में एक सारस और उसकी जान बचाने वाले आरिफ अपनी दोस्ती को लेकर चर्चा में बने हुए थे. दरअसल, आरिफ ने एक सारस की जान बचाई थी और उसके बाद वो सारस उनके साथ ही रहने लगा. आरिफ ने न ही सारस को बंधक बनाया और न ही उसके खिलाफ कोई हिंसा की और इस वजह से ये दोस्ती काफी ट्रेंड में रही. जहाँ सोशल मीडिया पर आरिफ और सारस की दोस्ती को खूब सराहा गया तो वहीं यूपी के हापुड़ में एक माली और चील के बीच हुई दुश्मनी भी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.
Also Read- जंगली जानवरों को पालने और बांधने के लिए भी बने हैं कानून,उल्लघंन करने पर हो सकती है जेल
चील है माली की दुश्मनी
जानकारी के अनुसार, ये मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ में स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज के माली राजवीर का है. जहाँ पर एक माली और चील से दुश्मनी चल रही है और इस दुश्मनी का खौफ कुछ इस कदर है कि माली जब भी अपना काम करने के लिए बगीचे पर निकलते हैं तो उन पर एक चील हमला कर देती है और इस दौरान माली को बगीचे में काम करने के लिए हेलमेट तक पहनना पड़ता है.
माली को एक महीने से परेशान कर रही है चील
राजवीर ने बताया है कि चील उन्हें करीब एक महीने से परेशान कर रही है. इस एक महीने में कई बार उन पर हमला कर चुकी है और इस दौरन चील उन्हें जख्मी भी कर चुकी है. राजवीर ने कहा कि स्कूल में 90 टीचर्स के साथ ही हजारो छात्र और कर्मचारी हैं लेकिन उस चील की नजर हमेशा ही राजवीर पर ही रहती है. राजवीर जैसे ही अपना काम करने निकलते हैं, चील उन पर हमला कर देती है. आए दिन चील राजवीर पर अटैक करती है और इस वजह से वो कई बार जख्मी भी हो चुके हैं.
माली ने चील से बचने के लिए लगाया हेलमेट
राजवीर को होने वाली परेशानी को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस बारे में बताया कि कॉलेज के अंदर एक पीपल का पेड़ है और उसी पर चील ने अपना घोंसला बनाया हुआ है और जैसे ही राजवीर काम पर जाते हैं चील उन पर हमला बोल देती है. वहीं इस हमले की वजह से राजवीर से इतनी ज्यादा दुश्मनी हो गई है कि पिछले 15-20 दिनों से राजवीर चील से बचने के लिए हेलमेट पहन कर काम कर रहे हैं.
अमेठी में हुई थी एक सारस और आरिफ की दोस्ती
आपको बता दें, जहाँ अमेठी में एक सारस (Stork) की जान बचाने वाले आरिफ के खिलाफ आरिफ के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 2, 9, 29, 51 और धारा 52 के तहत केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद आरिफ को अपन दोस्त सारस को वन-विभाग के पास छोड़ना पड़ा और इस दौरन इन दोनों के मिलने-बिछड़ने की तस्वीरें खूब वायरल हुई.
Also Read-पालतू जानवर को लेकर लागू हुए नए नियम, अब कुत्ता और बिल्ली पालना नहीं होगा आसान