बिहार में इन दिनों विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। नीतीश सरकार ने बजट में कई बड़े ऐलान किए है। सरकार ने 20 लाख नौकरियां देने की बात भी कही है। सदन में महंगाई, बेरोजगारी, प्रदेश की कानून व्यवस्था समेत कई बातों पर लगातार चर्चा हो रही है।
इसी बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रदेश की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी की ओर से लोकसभा चुनाव 2014 में हर साल 2 करोड़ नौकरी देने वाले बयान को लेकर भी टिपप्णी की है।
सरकार के शब्दकोश से गायब है नौकरी
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। नौकरी के नाम पर एक काठ की हांडी केंद्र सरकार ने चढ़ाई थी, 2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष वाली, तब से नौकरी के नाम पर वे पकौड़ा तलना ही सुझा पाए। अब दूसरी 20 लाख नौकरी वाली हांडी बिहार सरकार ने चढ़ाई है जिसके बाद से नौकरी शब्द इनके शब्दकोश से गायब है।‘
इससे पहले भी उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि ‘नीतीश सरकार के पास युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का ना कोई रोडमैप है, ना ही विज़न। बजट में IT, फूड प्रोसेसिंग का उल्लेख तक नहीं! हवा हवाई पेपरबाजी और जुमलेबाजी पर चल रही बिहार सरकार बस सब्ज़बाग दिखाना जानती है पर उसे अमलीजामा पहनाने की ना उनके पास योग्यता है और ना ही इच्छाशक्ति!’
नीतीश सरकार पर हमलावर हैं तेजस्वी यादव
वहीं, देश में लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों के विरोध में बीते दिन शुक्रवार को तेजस्वी यादव साइकिल से विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘निर्धनों को चूसने वाली धनवानों की प्रियतम सरकार ने पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी को मरने पर मजबूर कर दिया है। ड़बल इंजन सरकार गरीबों को लूट खुलकर पूँजीपतियों के लिए बैटिंग कर रही है।‘
बता दें, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार बिहार की नीतीश सरकार पर हमलावर है। सड़क से लेकर सदन तक उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार को निशाने पर लिया है। पिछले दिनों उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आँकड़ों के अनुसार नीतीश-भाजपा शासनकाल में राजद शासनकाल के मुक़ाबले अपराधों में 101.02% की बढ़ोतरी हुई है।