तमिलनाडु कैडर के IPS अधिकारी सी विजय कुमार ने सुसाइड कर लिया है वहीं IPS अधिकारी सी विजय कुमार ने सुसाइड करने के बाद ये सवाल खड़ा हो गया है कि हमेशा की तरह मुस्कुराने वाले और इतने बड़े पद पर काबिज IPS सी विजय कुमार ने सुसाइड क्यों किया और अब उनकी मौत के बाद उनके सुसाइड करने को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं.
सर्विस पिस्टल से गोली मारकर की खुदखुशी
जानकारी के अनुसार, DIG के पद पर काबिज IPS विजय कुमार ने 7 जुलाई को सुबह के समय वॉक पर निकले थे और वहां से लौटकर आने के बाद उन्होंने खुद को अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मार दी. एक रिपोर्ट के अनुसार, जिस दिन विजयकुमार ने खुदखुशी की उससे कुछ दिन पहले वो थोड़े बेचैन थे, जहाँ वो रात को अपने सही समय पर सो जाते थे तो वहीं कुछ दिनों से वो रात को सोने कि जगह जाग रहे थे. वहीं रात के समय कई बार ऑफिस में भी काम करते हुए नजर आए.
हमेशा मुस्कुराते और कम बोलते थे आईपीएस विजय कुमार
वहीं उनके ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएस विजय कुमार कम बोलते थे, वहीं उनके साथ अफसर ने बताया कि वो हमेशा मुस्कुराते हुए नजर आते थे हम लोग उन्हें साहेब कहकर बुलाते थे और इस बात पर वो मुस्करा दिया करते थे और ये मुस्कान हर शख्स और ऑफिस के लोगों से बात करते हुए नजर आती थी. ADGP (एलएंडओ) ए अरुण के मुताबिक 40 वर्षीय विजयकुमार अनियंत्रित जुनूनी विकार और अवसाद(obsessive compulsive disorder and depression) से पीड़ित थे. पिछले कुछ समय से उनका इलाज चल रहा था साथ ही एडीजीपी ने ये भी कहा आफिस में ज्यादा काम भी नहीं था जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विजयकुमार के निधन पर शोक जताया है.
கோவை சரக காவல்துறை துணைத் தலைவர் திரு. விஜயகுமார் இ.கா.ப., அவர்கள் இன்று அகால மரணம் அடைந்தார் என்ற துயரமான செய்தியைக் கேட்டு மிகுந்த அதிர்ச்சியும் வருத்தமும் அடைந்தேன். திரு. விஜயகுமார் அவர்கள் தனது பணிக்காலத்தில் மாவட்டக் காவல் கண்காணிப்பாளர் உள்ளிட்ட பல்வேறு பணிப் பொறுப்புகளில்… pic.twitter.com/TryrsY3FSK
— M.K.Stalin (@mkstalin) July 7, 2023
काबिल पुलिस अफसर थे सी विजय कुमार
सी विजय कुमार तमिलनाडु पुलिस में सबसे काबिल पुलिस अफसरों में गिने जाते थे. विजयकुमार 2009 बैच के IPS थे. उन्होंने नागापट्टिनम, कुडलूर, तिरुवरुर और कांचीपुरम में SP के रूप में कार्य किया था. उनकी आखिरी पोस्टिंग चेन्नई में थी. वहां वे अन्ना नगर के डिप्टी कमिश्नर रहे थे और जनवरी 2023 में विजय कुमार को DIG के रूप में प्रमोशन मिला था और उन्हें कोयंबटूर रेंज में तैनात किया गया था.
तमिलनाडु में सुसाइड का है ये दूसरा केस
आपको बता दें, तमिलनाडु में किसी सीनियर पुलिस अधिकारी की कथित तौर पर आत्महत्या का यह दूसरा केस है. इससे पहले तिरुचेंगोडे की तत्कालीन डीएसपी विष्णुप्रिया ने 2015 में नामक्कल जिले में अपने घर पर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था.
Also Read- जानिए क्यों UCC के सपोर्ट में थे संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर.