जानिए ‘गंगा विलास’ क्रूज की खासियत
13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सबसे लंबे रिवर क्रूज (world’s longest river cruise) की शुरुआत होगी और यह प्रोजेक्ट ‘गंगा विलास’ क्रूज (‘Ganga Vilas’ Cruise) है जो तकरीबन 50 दिन तक नदियों को पार करता हुआ पूरे भारत के दर्शन अपने यात्रियों को कराएगा. वहीं कहा जा रहा है कि भारत का ये कदम क्रांतिकारी साबित होगा. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिए हम आपको ‘गंगा विलास’ क्रूज की खासियत बताने जा रहे हैं.
Also Read- Joshimath Sinking: सैटेलाइट सेंसिंग इमेज में हुआ खुलासा, हर साल धंस रहा था जोशीमठ शहर
कहां से कहां तक का होगा सफर
जानकारी के अनुसार, वाराणसी (Varansi) से रवाना होने वाला गंगा विलास क्रूज डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) पहुंचने तक करीब 50 दिन में 3,200 किलोमीटर का सफर तय करेगा. इस दौरान यह क्रूज 27 नदी सिस्टमों से होकर गुजरेगा, जो इससे यात्रा कर रहे टूरिस्ट्स के लिए एक नया अनुभव होगा. वहीं इस क्रूज से विदेश की यात्रा करने का भी मौका मिलेगा.
क्रूज की वेबसाइट पर शेयर की गयी डिटेल के अनुसार, ये क्रूज (Ganga Vilas Cruise ) 13 जनवरी को वाराणसी से रवाना होने के बाद 8वें दिन यह क्रूज पटना (Patna) पहुंचेगा. इस दौरान क्रूज बक्सर (Buxar), रामनगर (Ramnagar) और गाजीपुर (Ghazipur) से गुजरेगा. पटना के बाद यह 20वें दिन फरक्का (Farakka) और मुर्शिदाबाद (Murshidabad) होते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) पहुंचेगा. यहां से अगले दिन क्रूज बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka) के लिए रवाना होगा. अगले 15 दिन तक यह बांग्लादेश सीमा (Bangladesh Border) में ही रहेगा. वहां से गुवाहाटी (Guwahati) के रास्ते यह दोबारा भारतीय सीमा में लौटेगा और फिर शिवसागर (Sibsagar) होते हुए 50वें दिन अपने फाइनल डेस्टिनेशन यानी डिब्रूगढ़ पर जाकर सफर खत्म करेगा.
विदेश की यात्रा का मिलेगा अनुभव
इस रिवर क्रूज अपने सफर के दौरान केवर भारतीय नदियों में ही नहीं घूमेगा, बल्कि डिब्रूगढ़ जाने के लिए यह पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) की नदियों में भी एंट्री करेगा. इससे टूरिस्ट्स को इंडियन कल्चर की जानकारी हासिल करने के साथ ही फॉरेन ट्रिप का भी मौका मिलेगा.
इन जगहों पर घुमायेगा क्रूज
यह क्रूज 50 बेहद अहम स्थानों पर घुमायेगा. जिनमें कुछ वर्ल्ड हेरिटेज साइट (World Heritage Site) भी शामिल हैं. इसी के साथ यह देश के कुछ सबसे सुंदर नेशनल पार्कों और फॉरेस्ट सेंक्चुरीज से भी गुजरेगा, जिनमें सुंदरबन डेल्टा वन (Sundarbans Delta) और काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) भी शामिल हैं.
क्रूज के अन्दर मिलेगी ये सुविधा
इस क्रूज के अंदर 5 स्टार होटल जैसी सुविधा मिलेगी. इसी के साथ इस क्रूज में पिक्चर हॉल, जिम, स्पा की भी सुविधा है. मनोरंजन के लिए म्यूजिक, कल्चरल फंक्शन, ओपन एयर ऑब्जर्वेशन डेक, पर्सनल बटलर जैसे सर्विस मिलेगी.
जानिए कितना होगा किराया
एमवी गंगा विलास के टिकट की कीमत को लेकर शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जानकारी दी है कि, दुनिया के सबसे लंबे नदी क्रूज पर 1 दिन का खर्च 24,692.25 रुपये या 300 डॉलर होगा. भारतीयों और विदेशियों के लिए टिकट की कीमत में कोई अंतर नहीं होगा. पूरे 51 दिनों की यात्रा पर आपको 12.59 लाख रुपये या 1,53,000 डॉलर से अधिक खर्च होंगे.
80 टूरिस्ट कर पाएंगे सफर
इस गंगा विलास क्रूज की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस क्रूज पर 80 यात्री सफर कर सकते हैं. इस पर सामान्य कमरों के अलावा 18 सूट्स भी बनाए गए हैं, जिनका आर्किटेक्चर रॉयल स्टाइल में डिजाइन किया गया है.