रॉयल अंदाज में होगी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी
केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी स्टार स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी शनेल ईरानी की शादी होने वाली है और इसके लिए स्मृति ईरानी ने एक बड़ी तैयारी की है. अपनी बेटी की शादी के लिए स्मृति ईरानी ने 500 साल पुराना शाही किला बुक किया है और यहाँ से ही स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी शनेल ईरानी की विदाई होगी.
जोधपुर का 500 साल पुराना फोर्ट किया बुक
जानकारी के अनुसार, स्मृति ईरानी ने शनेल की शादी के लिए जोधपुर का 500 साल पुराना खींवसर फोर्ट बुक किया है शनेल के शादी का जश्न जोधपुर में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा और यहीं पर शादी के सभी फंक्शन रॉयल अंदाज में होंगे.
2021 में हुई थी शनेल की सगाई
शनेल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला से सगाई की थी. अर्जुन ने जोधपुर और नागौर के बीच स्थित खींवसर फोर्ट में शनेल को शादी के लिए प्रपोज किया था. ऐसे में अब दोनों इसी किले में शादी के बंधन में बंधेंगे.
किले के एक तरफ है रेगिस्तान दूसरी तरफ झील
इस किले के एक रेगिस्तान तो दूसरी तरफ झील है. यहां आप दिन में डेजर्ट सफारी कर सकते हैं इसी के साथ यहां पर इसके सुनहरे सनराइज और सनसेट की झलक का आनंद लिया जा सकता है. वहीं इस खींवसर फोर्ट में 71 कमरे और सुइट हैं. 4 फूड एंड बेवेरेज आउट्लेट यानी रेस्टोरेंट-कैफे आदि हैं. 2 बैंकेट और मीटिंग के वेन्यू हैं. 8 लग्जरी हट्स वाले गांव हैं. गांवों में 2 फूड एंड बेवेरेज आउट्लेट हैं और 1 बैंकेट और मीटिंग वेन्यू है.
जानिए इस किले की खासियत
जिस खींवसर फोर्ट को स्मृति ईरानी की बेटी की शादी होगी वो राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर गांव में स्थित है. ये किला 500 साल पुराना है और ये किला जोधपुर और नागौर के बीच बना है. ये थार मरुस्थल के पूर्वी किनारे पर पड़ता है. इस किले को 1523 में राव करमसजी ने बनवाया था. वो जोधपुर के राव जोधा के आठवें बेटे थे.