ओडिशा में मंत्री की हत्या पर MP के मंत्री ने दिया बेतुका बयान
बीते रविवार को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Odisha Health Minister Nab Kishore Das) को झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में एक ASI ने गोली मार दी जिसके बाद इस हादसे में उनकी मौत हो गयी. स्वास्थ्य मंत्री के सीने में दो गोली लगी थी और गंभीर हालत में उनको एयरलिफ्ट कराकर इलाज के लिए भुवनेश्वर लाया गया था लेकिन अपोलो हास्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं इस बीच सरेआम उन्हें गोली मारने पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं इस बीच उनकी नब किशोर दास को लेकर शिवराज के मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Prem Singh Patel) ने बेतुका बयान दिया है.
जानिए क्या था प्रेम सिंह पटेल का बयान
दरअसल, शिवराज सरकार में पशुपालन मंत्री और प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Minister Prem Singh Patel) बुरहानपुर पहुंचे है. वहीं इस बीच वो मीडिया से रूबरू हुए. इसी के साथ एक मीडियाकर्मी ने ओडिशा के घटनाक्रम से जोड़ते हुए उनसे मंत्रियों की सुरक्षा पर सवाल पूछा. इस मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बेतुका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि देखो हम दूसरे देश की बात नहीं कर सकते और वहां से चलते बने और इस दौरान मंत्री के साथ के सभी लोग वहां पर हंसने लग गये.
ओडिशा को बताया विदेश का हिस्सा
ओडिशा में स्वास्थ्य मंत्री की हत्या पर पूछे गए सवाल पर शिवराज के मंत्री ने ओडिशा (orissa) को विदेश का हिस्सा बताया है. वो इतने पर ही नहीं रुके, उन्होने कहा कि हम विदेशी लोगों की हत्या या वारदात पर बात नहीं करते.
आपको बता दें कि रविवार को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास को झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर में गोली मार दी गई थी. एक कार्यक्रम के दौरान ASI गोपाल दास ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की. जिससे गोली मंत्री सीने में जा लगी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.