बिहार में बजट सत्र चल रहा है जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर हमलावर है। केंद्र की सियासत से राज्य की सियासत में पहुंचे बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने बीते दिन शुक्रवार को अपने विभाग का बजट पेश किया। जिसमें उन्होंने कई बड़े वादे किए। उन्होंने प्रदेश की सभी बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू करने की बात कही। तो वहीं, विपक्ष की ओर से सवाल भी उठाए गए।
‘एक ओर से गन्ना डालेंगे दूसरी ओर इथेनॉल निकलेगा’
शुक्रवार को अपने विभाग का बजट पेश करते हुए शाहनवाज हुसैन ने सदन में घोषणाओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि अब बिहार का किसान एक ओर से मक्का डालेंगे तो दूसरी ओर से डॉलर और रुपये निकलेंगे। एक ओर से गन्ना डालेंगे तो दूसरी ओर से इथेनॉल निकलेगा। उद्योग मंत्री के इस बयान पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और वाकआउट कर गए।
शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा, लोग कहते हैं कि मैं फिर से बिहार आ गया हूं लेकिन मैं बिहार से बाहर गया कब था। उन्होंने कहा, हमारी सरकार राज्य में हर कीमत पर उद्योग लगाने के लिए तैयार है।
कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट किया कि उद्योग लगाने के लिए अगर उन्हें देश-विदेश भी जाना पड़ा तो वो जाएंगे। जो भी उद्योगपति बिहार आएंगे उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा, अगर कोई 1000 करोड़ रुपय बिहार में निवेश करता है तो उसके स्वागत के लिए उद्योग मंत्री खुद हवाई अड्डा जाएंगे।
केंद्र में 6 विभागों में काम कर चुके हैं शाहनवाज
बिहार के उद्योग मंत्री ने बजट भाषण में अपने पुराने दिनों को याद किया। जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारी दी थी। शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘मुझे 32 साल की उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कई विभागों की जिम्मेदारी दी थी। केंद्र में 6 विभाग में काम किया है, बिहार में काम करने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास जताया है और जैसी जिम्मेदारी दी है। मुझे महत्वपूर्ण विभाग दिया गया, यह मेरा सौभाग्य है क्योंकि इससे पहले मुख्यमंत्री इस विभाग को खुद संभाला है।’