ये इश्क नहीं आसान इतना समझ लीजिये एक आग का दरिया है और डूब के जाना है. लेकिन ये आग का दरिया पाकिस्तान की सीमा हैदर के लिए आसान होता जा हैं क्योंकि गैर-कानूनी तरह पाकिस्तान से भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर ने नया घर बनवा लिया है और वो अब नए घर में शिफ्ट हो गयी है लेकिन सीमा और सचिन का ये नया घर कई सारी चीजों की चर्चा में है. वहीं इस विडियो में हम आपको सीमा हैदर के नए घर के बारे में बताएंगे.
Also Read- रैपिडक्स ट्रेन का तोहफा देने गाजियाबाद आएंगे PM मोदी, सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम.
नए घर में शिफ्ट हुई सीमा हैदर
पाकिस्तान (Pakistan) से अपने प्यार को पाने के लिए भारत (India) आई सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन की लव-स्टोरी 2019 में शुरू हुई थी और इसके बाद सीमा इंटरनेशनल बॉर्डर पार करके नेपाल के रास्ते भारत आ गयी. वहीं भारत आने के दौरान जहाँ सीमा खूब चर्चा में रही तो वहीं अब वो नए घर में शिफ्ट हो गयी है.
सीमा हैदर ने ये घर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रघुपुरा स्थित पुराने मकान में ही बनवाया है और नवरात्रि के तीसरे दिन सीमा हैदर ने अपने पति के साथ इस नए घर में प्रवेश किया. वकील एपी सिंह ने सीमा के घर का फीता काटकर उद्घाटन किया जिसके बाद अब वो नए घर में शिफ्ट हो गयी.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान से सचिन के पास भारत आई सीमा हैदर पहले सचिन के साथ उनके एक मकान वाले कमरे में ही रहती थी. जहाँ सचिन और सीमा का पूरा परिवार रहता था. जिसके बाद अब इन दोनों ने नया कमरा बनवाया है, जिसमें सीमा-सचिन के साथ रहेगी. वहीं ये कमरा कई मायनों में खास है.
इस वजह से खास है सीमा और सचिन का घर
इस नए कमरे में सीमा हैदर सीमा और सचिन ने मिले हुए गिफ्ट को बड़े ही खूबसूरत तरीके से सजाकर रखा है. सीमा ने जहाँ अपने कमरे में माता दुर्गा, कान्हा समेत अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरें सजाया है तो वहीं दूसरी दीवार पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके वकील एपी सिंह की तस्वीर भी लगाई है.
नए घर को सीमा ने बताया भारत के लोगों का प्यार
इस नए घर को लेकर सीमा ने बताया कि ये घर उन्होंने भारत के लोगों से मिले प्यार और उनकी मदद से बनवाया है. वहीं सीमा ने कहा कि भारत में मुझे बहुत प्यार मिल रहा है और इस प्यार के जरिए उन्होंने नया घर बनवाया है. सीमा और सचिन ने ये घर यूट्यूब चैनल की मदद से बनवाया है ये दोनों अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिससे मिले पैसों से उन्होंने इसका निर्माण कराया है. वहीं सीमा ने इसे भारत के लोगों से बहुत प्यार बताया.