20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर आ रहे हैं. पीएम मोदी का ये गाजियाबाद दौरा बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि इस दौरे के दौरान पीएम मोदी देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) का उद्घाटन करेंगे तो साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इस कार्यक्रम की तैयारी बड़े पैमाने पर चल रही है साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गये हैं.
देश की पहली रैपिडक्स का उद्घाटन करेंगे PM
जानकारी के अनुसार, देश की पहली रैपिडक्स ट्रेन (Rapidx train) गाजियाबाद, साहिबाबाद और मेरठ की यात्रा करने वाले लोगों को वरदान साबित साबित होगी. वहीं मेरठ से दिल्ली में आने लोग इस रैपिडक्स ट्रेन की सुविधा से 55 मिनट में इस दूरी को पूरा कर लेंगे. वहीं इसी रैपिडक्स ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी 20 अक्टूबर को गाज़ियाबाद आएंगे.
पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. इस कार्यक्रम के दौरान जहाँ जल, थल और नभ (आसमान) से निगरानी होगी तो वहीं कार्यक्रम स्थल और सड़क, रूफ टाप और ड्रोन के साथ जवानों को हरनंदी नदी में भी उतारा जाएगा।
जर्मन हैंगर से कवर होगा जनसभा स्थल
प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद स्टेशन से देश की पहली रैपिडक्स ट्रेन का उद्घाटन करेंगे तो वहीं इसके बाद वो साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो रैपिडएक्स से ही जाएंगे. जहाँ पर पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं जनसभा स्थल जर्मन हैंगर से कवर होगा ताकि अनधिकृत प्रवेश न हो. इस स्थल को सीसीटीवी कैमरों से कवर कर कंट्रोल रूम बनेगा।
इसी के साथ इस कार्यक्रम के समय एनएसजी की एंटी ड्रोन यूनिट इस पूरे रूट पर ड्रोन कैमरों से नजर रखेगी साथ ही रैपिडएक्स के 17 किमी रूट पर सड़क, रूफटॉप ड्यूटी के साथ रास्ते में पड़ने वाली हरनंदी नदी में भी जवान नाव के साथ गश्त के लिए लगाए जाएंगे.
पीएम की सुरक्षा पांच हजार जवान होंगे तैनात
वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पांच हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री के सुरक्षा जहाँ एसपीजी उनके साथ रहेगी तो वहीं इसी के साथ एनएसजी और फिर पुलिस व पीएसी के जवान भी उनकी सुरक्षा में खड़े रहेंगे. इसी के साथ 50 एसीपी व सीओ गाजियाबाद भेजे जाएंगे. इसके अलावा 10 खोजी श्वान दस्ता, एंटी माइन्स, एंटी सबोटाज, जैमर के साथ एटीएस, एसटीएफ और आइबी के अधिकारी भी होंगे.
वहीं इस कार्यक्रम स्थल पर मंच के बाद 625 फीट की लंबाई और 315 फीट की चौड़ाई में 35 हजार कुर्सियां रखी जाएंगी। दोनों तरफ खड़े होने के लिए भी जगह होगी और यहां पर पीएम मोदी देश की पहली रैपिडक्स ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.
बिना पास के नहीं मिलेगी एंट्री
वहीं किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को वाहन को छोड़ सभी मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा के संगठन पदाधिकारी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, मीडिया और आम लोगों के लिए अलग-अलग रंग के वाहन पास जारी किए जाएंगे और इन पास के जरिए ही इन लोगों कार्यक्रम स्थल पर एंट्री मिलेगी.
रैपिडेक्स ट्रेन के जरिए दिल्ली से जुड़ेंगे ये शहर
पीएम मोदी जिस रैपिडेक्स ट्रेन कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे उसका ये पहला चरण है. वहीं इसके उद्घाटन के बाद साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. दिल्ली-मेरठ पहले फेज के इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी हिस्सा दिल्ली में है जबकि 68 किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश में है. वहीं लोगों की सुविधा के लिए इसे दिल्ली मेट्रो की विभिन्न लाइनों के साथ जोड़ा जाएगा. वहीं आने वाले सामने ये रैपिडेक्स ट्रेन अलवर, पानीपत और मेरठ जैसे विभिन्न शहरों को भी दिल्ली से जोड़ेंगे.
Also Read- Same sex marriage पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला, शादी नही बच्चा ले सकते हैं गोद.