बुधवार को RSS संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कुछ छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि आपके बूढ़े होने से पहले अखंड भारत बनते जरूर दिख जाएगा ‘क्योंकि परिस्थितियां अब ऐसी करवट ले रही हैं. जो भारत से अलग हुए हैं, उनको लगने लगा है कि गलती हो गई, हमको फिर से भारत होना चाहिए. ‘दरअसल, एक कार्यक्रम में जब मोहन भागवत से एक एक छात्र ने सवाल किया, ‘हम भारत को अखंड भारत के रूप में कब तक देख लेंगे?’ तब इस सवाल जवाब देते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि, ’20-25 साल में तो भारत अखंड भारत बन जाएगा, लेकिन हम कोशिश करेंगे तो 15 साल में भी ऐसा हो सकता है.’ वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे मोहन भागवत को पता है 10 से 15 सालों में अखंड भारत के प्लान पूरा हो जायेगा साथ ही मोहन भागवत के इस प्लान को कहाँ से ताक़त मिल रही है.
Also Read- धर्म के नाम पर अब तक के विवादित बोल, जो घोल रहे हैं इंसानियत में जहर.
मोहन भागवत का है अखंड भारत का प्लान
रिपोर्ट के अनुसार, इस समय पाकिस्तान की हालात खराब है. पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती हुई महंगाई का दर, पाकिस्तानी रुपये की गिरती की वैल्यू साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार का खत्म होना जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान इस समय बुरी स्थिति से गुजर रहा है. जहाँ पाकिस्तान की हालात खराब है तो वहीं बलूचिस्तान और सिंध में भी अलगाववादी आंदोलन चल रहा है. सिंध प्रांत के लोग ‘सिंधुदेश’ बनाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं पीओके को भी भारत में शिफ्ट करने की मांग चल रही है
इसी के साथ इंटरनेशनल मीडिया के साथ-साथ पाकिस्तान के यू ट्यूब चैनल हैं जिनमें भारत का गुणगान होता है साथ भारत देश के प्रधानमंत्री की फैन फोल्लोविंग भी और मुस्लिम देशों से हमारे अच्छे रिश्ते भी इन बातों का प्रमाण है कि जहाँ भारत तेजी से विकास कर रहा है और इस वजह से भारत से अलग हुए देश भारत के साथ आने की मांग कर रहे हैं. और इसी तरह मोहन भागवत के अखंड भारत के प्लान को ताकत मिल रही है.
आरएसएस के रिमोट पर काम करती है बीजेपी
ये सभी रिपोर्ट इस तरफ इशारा करती है कि संघ प्रमुख ने जो जवाब दिया कि ’20-25 साल में तो भारत अखंड भारत बन जाएगा, लेकिन हम कोशिश करेंगे तो 15 साल में भी ऐसा हो सकता है.’ ऐसा संघ प्रमुख ने इसलिए कहा क्योंकि देश की सत्ता पर इस समय बीजेपी की सरकार है जो आरएसएस के रिमोट पर चलती है. बीजेपी पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज है तो वहीं अब बीजेपी फिर से सत्ता में काबिज होगी जिसकी वजह से कहा जा सकता है कि भारत जल्द ही अखंड भारत बन जाएगा.
Also Read- देश के नाम से इंडिया हटा तो क्या क्या बदल जाएगा?.