बुधवार को पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (Bathinda Military Station in Punjab) में फायरिंग की एक घटना हुई है और उस घटना में 4 लोगों में मारे जाने की खबर है. बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में ये घटना बुधवार तड़के साढ़े चार बजे की है और अभी तक इस गोलीबारी की वजह का पता नहीं चल सका है.
सिविल ड्रेस में थे हमलावर
जानकरी के अनुसार, इस घटना में शामिल हमलावर सिविल ड्रेस (assault civil dress) में थे. वहीं इस हमले में जिन 4 लोगों की मौंतें हुई है, वे 80 मीडियम रेजिमेंट (80 Medium Regiment) के हैं. ये फायरिंग की घटना ऑफिसर्स मेस में हुई है और इस घटना के बाद QRT टीम ने तत्काल ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, जो अब भी जारी है.
ये नही है आतंकी हमला
वहीं बठिंडा के एसएसपी के मुताबिक, यह आतंकी हमला नहीं है. पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना मानकर चल रही है. फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इनसास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना में उस राइफल का इस्तेमाल हो सकता है. हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
घटना के बाद इलाका हुआ सील
इस घटना के बाद अधिकारियों ने बताया कि है कि फायरिंग सुबह चार बजकर 35 मिनट पर हुई है. इलाके में क्विक रिएक्शन टीम सक्रिय हो गई हैं. पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया गया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं सेना ने इस घटना को लेकर बयान दिया है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर सुबह करीब 04:35 बजे फायरिंग की घटना की सूचना मिली. स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया. इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया. तलाशी अभियान जारी है चार घातक हताहतों की सूचना मिली है. आगे के विवरण का पता लगाया जा रहा है.”
शहर के सबसे पास है मिलिट्री स्टेशन
आपको बता दें, जिस बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर हमला हुआ है वो शहर से लगा है. ये काफी पुराना और काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है. पहले तो ये शहर से कुछ दूर था, लेकिन शहर में विस्तार के साथ अब मिलिट्री स्टेशन रिहायशी इलाके के नजदीक आ गया है. किसी भी सामान्य वाहन से इस मिलिट्री स्टेशन के बाहर तक पहुंचा जा सकता है. इस स्टेशन के बाहर अमूमन जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम रहते हैं.