केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम लॉन्च करने के बाद से ही देश के कई हिस्सों में इसका भारी विरोध जारी है। जिसके परिणाम स्वरूप युवाओं ने अपना आक्रोश जाहिर का हिंसक प्रदर्शन किया। अब ऐसे में सेना ने अग्निवीर बनने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी किया है। जिसमें सेना ने साफ कर दिया है कि उन्हें दंगाइयों की जरूरत नहीं है। सेना में भर्ती होने के लिए हर अभ्यर्थी को एक एफिडेविट देना होगा।
दरअसल, अग्निपथ योजना के विरोध में जारी प्रदर्शनों के बीच सेना ने साफ कर दिया है कि उसे दंगाइयों और अनुशासनहीनों की कोई जरूरत नहीं है। सेना ने कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों की भर्ती नहीं होगी जिन्होंने किसी प्रदर्शन में हिस्सा लिया है या जिन पर कोई केस दर्ज है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों को एफिडेविट देना होगा। साथ ही उनका पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा। इस दौरान अगर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज मिला या प्रदर्शन से जुड़े किसी भी तरीके के सुराग मिले तो वो सेना में शामिल नहीं हो सकेंगे।
अग्निपथ स्कीम पर सेना ने दी जानकारी
गौरतलब है कि रविवार को अग्निपथ योजना को लेकर तीनों सेनाओं यानी की नौसेना, थल सेना और वायु सेनाओं ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने अग्निपथ स्कीम को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होने वाले हर अभ्यर्थी को एक एफिडेविट देना होगा। इसमें उन्हें साफ करना होगा कि वे किसी भी तरह के प्रदर्शन का हिस्सा नहीं रहे है। ये भी बताना होगा कि उन पर कोई केस दर्ज नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा। अगर अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज मिला तो वो सेना से नहीं जुड़ सकेंगे। सेना में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है।
युवाओं को भड़काने पर जिम्मेदार कौन
देश के कई हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर अनिल पुरी ने कहा कि अग्निपथ स्कीम के खिलाफ युवाओं को भड़काया गया है। इसके लिए उन्होंने कोचिंग संचालकों को जिम्मेदार ठहराया। इसके अलावा अग्निपथ स्कीम को वापस लेने का उठी मांग पर उन्होंने साफ कर दिया कि अग्निपथ स्कीम किसी भी हाल में वापस नहीं होगी।
ले. जनरल की युवाओं से अपील
इसके अलावा ले. जनरल अनिल पुरी ने ये भी कहा कि जो भी युवा इधर-उधर घूम रहे हैं, भटक रहे हैं। वो अपना समय बर्बाद न करें। किसी के लिए भी फिजिकल टेस्ट पास करना उतना आसान नहीं होता है। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से निवेदन किया है कि वो अपना समय और ध्यान अगले महीनों में होने वाले टेस्ट पर लगाएं।
युवाओं को भर्ती के देनी होगी ये जानकारी
जाहिर है कि कड़े विरोध प्रदर्शन के बीच अग्निवीर बनने की भर्ती प्रक्रिया में सख्त प्रावधान लागू कर दिए गए हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों को एफिडेविट और पुलिस वेरिफिकेशन के साथ-साथ एनरोलमेंट फॉर्म में भी प्रदर्शन में शामिल सहित तमाम जरूरी जानकारी देनी होगी।
इस तारीख से शुरु होगी भर्ती प्रक्रिया
बता दें कि सेना में जवानों की भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है। थलसेना के लिए 1 जुलाई से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, वायुसेना की भर्ती के लिए 24 जून से प्रक्रिया शुरू की जाएंगी। वहीं नौसेना की भर्ती प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी।