जेल (Jail) एक ऐसी जगह जहाँ जाना कोई पसंद नहीं करेगा पर जब किसी शख्स को उसके द्वारा किये अपराध की सजा देनी हो तो उसे कुछ समय के लिए जेल ही भेजा जाता है. लेकिन भारत में कई ऐसे हैं कैदी (prisoner) हैं जिन्हें उनके द्वारा किए गए अपराध के लिए जेल की सजा हुई पर जेल की सजा पूरी करने के बाद भी उन्हें रिहाई नहीं मिली है और अभी भी वो जेल में ही रह रहे हैं. इस बात की जानकारी गृहमंत्रालय (Home Ministry) ने दी है.
भारत की जेलों में बंद है क्षमता से ज्यादा कैदी
जानकरी के अनुसार, गृहमंत्रालय द्वारा लोकसभा (Lok sabha) में एक रिपोर्ट पेश करते हुए जानकरी दी है कि देश की जेलों में उनकी क्षमता से एक लाख 28 हजार 425 कैदी ज्यादा बंद हैं. जेलों में 4 लाख 25 हजार 609 कैदियों को रखने की क्षमता है, जबकि 5 लाख 54 हजार 34 कैदी जेल में बंद हैं. इसी के साथ गृहमंत्रालय द्वारा लोकसभा में ये भी जानकारी दी गई है कि देश के जेलों में 1410 दोष सिद्ध कैदी सजा पूरा करने के बाद भी जुर्माना की राशि का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से जेल में बंद हैं.
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है कैदियों की संख्या
वहीं गृहमंत्रालय द्वारा ये भी जानकरी दी गयी है कि जेलों में कैदियों को क्षमता ज्यादा होने के मामले में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) है. उत्तर प्रदेश में जेलों में कैदियों को रखने की क्षमता है 63751 पर यहाँ पर 117789 बंद हैं. इसी के साथ ये भी जानकरी दी है कि यूपी में 21942 अनुसूचित जाति के लोग हैं जो जेल में बंद हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के 4657 कैदी ही जेल में बंद हैं. यूपी के जेलों में बंद ओबीसी वर्ग के 41678 कैदी हैं. देशभर के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बंद विचाराधीन कैदियों पर जानकारी केंद्रीय गृहमंत्रालय ने लोकसभा में दी है.
इन 3 राज्यों में हैं सबसे ज्यादा कैदी
इसी के साथ दूसरे नंबर पर बिहार (Bihar) है, जहां 47750 कैदियों को जेल में बंद रखने की क्षमता है, जबकि यहाँ पर 66879 कैदी बंद हैं. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) तीसरे नंबर पर है, जहां जेलों की कुल क्षमता 29571 है, जबकि कैदियों की संख्या 48513 है. चौथे नंबर पर महाराष्ट्र (Maharashtra) का है, जहां 24722 कैदियों को जेल में रखने की क्षमता है जबकि असल में 36885 कैदी हैं. इसके आलावा क्षमता से जायदा कैदी रखने वाले राज्यों में असम (Assam), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), गोवा (Goa), गुजरात (Gujrat), हरियाणा (Haryana), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), कर्नाटक (Karnataka), पश्चिम बंगाल (West Bengal) जैसे राज्य शामिल हैं.
Also Read-नहीं रहे देश के जाने-माने पत्रकार वेद प्रताप वैदिक, यहाँ जानिए उनके बारे में सबकुछ.