उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच झड़प देखने को मिली। इस दौरान तोड़फोड़ और पथराव भी हुआ। जिसके बाद इस हिंसा के मामले में तीन FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा कुल 35 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
दरअसल, कानपुर के बेकनगंज में हिंसा के मामले में दो FIR पुलिस की ओर से की गई है, जबकि एक FIR मारपीट का शिकार हुए शख्स ने की है। FIR में 40 नामित लोगों को आरोपी बताया गया है। इस मामले में कुल 35 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं अब इन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के तहत उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और बुल्डोजर भी चलेगा।
13 पुलिसकर्मी घायल, FIR हुई दर्ज
वहीं कानपुर पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि हिंसा में 13 पुलिसकर्मी और दोनों पक्ष के लोग घायल भी हुए है। कई दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट को भी अंजाम दिया गया। इसके चलते पुलिस ने तोड़फोड़, लूटपाट और बलवा के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है। कमिश्नर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद उपद्रवियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस घटना को प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है। जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल भी नियुक्त किया गया है। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए 12 पीएसी कंपनियों को हालात को नियंत्रण में रखने के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस बल सभी उपद्रवियों की पहचान में जुटी हुई है।
बीजेपी प्रवक्ता के बयान पर हुआ बवाल
गौरतलब है कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बीते दिनों एक बयान दिया था। बयान के विरोध में शुक्रवार को नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हो गया। दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता ने कुछ दिन पहले एक टीवी डिबेट में पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर एक समुदाय लगातार विरोध कर रहा है। शुक्रवार को नई सड़क पर हुए बवाल में उपद्रवियों ने यतीमखाने की तरफ से नई सड़क की ओर जुलूस निकाला।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि कानपुर नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हिंसा हुई। जुमे की नमाज के बाद से कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद करने की कोशिश की। जिसका दूसरे पक्ष की ओर से विरोध किया गया। इस घटना के बढ़ने से पत्थरबाजी और तोड़-फोड़ हुई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिती को काबू में करने का प्रयास किया। हालांकि मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को स्थिती निंयत्रण में लेने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा ।