ट्वीटर ने नए मालिक एलन मस्क की मदद कर रहे हैं श्रीराम कृष्णनन
टेस्ला के चीफ एलन मस्क ने ट्वीटर (Twitter ) को खरीद लिया और ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने कम्पनी से कई टॉप ऑफिसर्स को बाहर का रास्ता दिखा गया है. जहां हाल ही में मस्क ने ट्विटर के इंडियन CEO पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को उनके पद से निकाल दिया. वहीं इस बीच खबर है कि मास्क एक बार फिर से ट्विटर के CEO के पद के लिए एक इंडियन (indian) को लाने वाले हैं.
Also Read- गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी ने खेला नागरिकता कार्ड, अब इन लोगों को मिलेगी नागरिकता.
इंडियन ही होगा ट्विटर का CEO
रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के CEO पद पर रहे इंडियन पराग अग्रवाल के बाद मास्क ने इस पद के लिए एक भारतीय को ही चुना है और वो श्रीराम कृष्णन (Sriram Krishnan) हो सकते हैं . दरअसल, इस बात का संकेत एक ट्वीट के जरिए मिला है. A16z के श्रीराम कृष्णन ने यह दावा किया है कि वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर में व्यापक स्तर पर एलन मस्क की मदद कर रहे हैं। यह मदद वह कुछ दिनों से अस्थायी रूप से कर रहे।
श्रीराम कृष्णन ने किया ट्वीट दिया संकेत
दरअसल, ट्विटर की पुराणी टीम को निकालने के बाद एलोन मास्क को नयी टीम की जरुरत पड़ेगी और इसके लिए उन्हें जल्द ही नए लोगों की भर्ती करनी होगी. वहीँ इस बीच भारतीय टेक्नोक्रेट श्रीराम कृष्णन का ट्वीट से एक बात का सन्देश मिलता है कि मस्क की टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं। A16z के श्रीराम कृष्णन ने ट्वीट किया कि अब जब सब सामने आ चुका है तो बता दूं कि मैं, कुछ अन्य लोगों के साथ अस्थायी रूप से ट्विटर और एलन मस्क की सहायता कर रहा हूं। मैं मानता हूं कि यह एक बेहद महत्वपूर्ण कंपनी है जिसका दुनिया पर बहुत बड़ा प्रभाव हो सकता है और एलन इससे दुनिया के लिए कुछ कर सकते हैं।
जानिए कौन हैं श्रीराम कृष्णन
श्रीराम कृष्णन आंद्रेसेन होरोविट्ज़ उर्फ a16z में एक जनरल पार्टनर हैं। यहां वह इनिशिएल स्टेज के कंज्यूमर स्टार्टअप में निवेश करते हैं। श्रीराम बिट्स्की, होपिन और पॉलीवर्क के बोर्ड में भी काम करते हैं। वहीं a16z में शामिल होने से पहले श्रीराम ने कई सीनियर प्रोडक्टर रोल्स में अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने ट्विटर पर मुख्य प्रोडक्ट टीमों का भी नेतृत्व किया जहां वे होम टाइमलाइन, नए उपयोगकर्ता अनुभव, सर्च और ऑडिएन्स की वृद्धि सहित उत्पादों के लिए जिम्मेदार थे। वहीं श्रीराम ने स्नैप और फेसबुक दोनों के लिए विभिन्न मोबाइल एड प्रोडक्ट्स का निर्माण भी किया है.
Also Read- नोमानी बोले-मदरसों के पाठ्यक्रम में बदलाव की जरूरत नहीं, ना ही किसी सरकारी मदद की.