15 अगस्त के मौके पर इन मल्टीप्लेक्स में फ्री में देख सकते हैं फिल्म

cinema hall
Source- Google

15 अगस्त 2023 को भारत को आजाद हुए 76 साल पूरे हो जाएंगे. वहीं इस आजादी के अमृत महोत्सव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फ्री में फिल्म देख सकते हैं. दरअसल, लखनऊ जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए घोषणा की है कि 15 अगस्त के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलग-अलग मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में फ्री में देशभक्ति की फिल्में देख सकते हैं.

Also Read- इस वजह से राहुल गांधी की सजा पर रोक नहीं लगाने वाले हाई कोर्ट के जज प्रच्छक का हुआ ट्रांसफर!

लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स में फ्री देख पाएंगे फिल्म 

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति की फिल्में लगेंगी और इन फिल्मों को दर्शकों को मुफ्त में दिखाया जायेगा. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व ‘स्वतन्त्रता दिवस- 2023’ पर बीते साल की तरह इस वर्ष भी जिले में संचालित मल्टीप्लेक्सेज में देशभक्ति की फिल्मों का निःशुल्क प्रदर्शन किया जाएगा.

पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर देख सकेंगे टिकट 

मल्टीप्लेक्सेज में स्कूल के बच्चों और जन सामान्य के लिए हिंदी फीचर फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन पहले आओ- पहले पाओ (First come first serve) के आधार पर होगा. जिलाधिकारी के अनुसार ‘राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 2022 पर पिछले सालों की भांति इस साल भी जनपद में संचालित मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्मों का नि:शुल्क प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके बाद अब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ में फ्री में फिल्म देख सकते हैं.

फिल्म देखने के लिए नहीं खरीदनी होगी टिकट 

वहीं इस घोषणा के बाद अब कोई भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स में मुफ्त में फिल्म देखने जा सकता है और फिल्म देखने के लिए टिकट नहीं खरीदनी होगी. इसी के साथ मल्टीप्लेक्स के नाम उनमें लगी फिल्म, हॉल नंबर और सीट्स की जानकारी जारी की गई है.

इन सिनेमा घरों में देख सकते हैं फ्री में फिल्म

जिन मल्टीप्लेक्स को फ्री में फिल्म दिखाई जाएँगी वो वेव मल्टीप्लेक्स गोमतीनगर, सिनेपोलिस वनअवध सेंटर गोमतीनगर, सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर, पीवीआर सहारागंज, पीवीआर सिंगापुर मॉल गोमतीनगर, पीवीआर फिनिक्स, आलमबाग, पीवीआर लूलू मॉल सुशांत गोल्फ सिटी सिनेमा हॉल है.

इन मल्टीप्लेक्स में देख पाएंगे ये देशभक्ति मूवी 

वहीं आईनाक्स रिवर साइड मॉल गोमतीनगर, आईनाक्स गार्डन गलेरिया मॉल तेलीबाग, आईनाक्स उमराव निशातगंज, आईनाक्स क्राउन चिनहट फैजाबाद रोड, आईनाक्स एमराल्ड, आशियाना, आईनाक्स प्लासियो गोमतीनगर विस्तार, मूवीमैक्स आलमबाग बस अड्डा शामिल हैं. इन सभी मल्टीप्लेक्स में भाग मिल्खा भाग मूवी दिखाई जाएगी.

आपको बता दें कि लखनऊ में बीते साल भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दर्शकों को फ्री में फिल्में दिखाई गई थीं. वहीँ इस बार यहां पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर फ्री में फिल्म देख सकते हैं.

Also Read- अविश्वास प्रस्ताव का पूरा प्रोसेस क्या है और क्या है इसकी हिस्ट्री ?. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here