पहली बार हो रहा चंडीगढ़ के सुखना लेक पर परेड
शनिवार, 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के 90 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ में वायु सेना का मुख्य कार्यक्रम परेड और एयर शो हो रहा है। एयरफोर्स डे की परेड का यह आयोजन पहली बार चंडीगढ़ में हो रहा है। इससे पहले यह कार्यक्रम गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर होता रहा है। वायुसेना इस अवसर पर अपना सबसे बड़ा शो चंडीगढ़ के सुखना लेक पर करेगी।
Also read- कितना दमदार होता है Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर जो हो गया क्रैश, 26/11 में किया गया था इस्तेमाल
सुखना लेक पर कड़ी प्रशासन की व्यवस्था
वायुसेना दिवस पर भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया भारतीय वायुसेना के शौर्य को देखेगी। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा चंडीगढ़ और आसपास के राज्यों से करीब 35 हजार लोग सुखना लेक पर उपस्थित रहेंगे। इस एयर शो में जहां एक तरफ लड़ाकू विमान राफेल की अत्याधुनिक ताकत का प्रदर्शन किया जायेगा वहीं दूसरी ओर तेजस की रफ्तार के साथ अन्य विमानों के करतब देखने को मिलेगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हैं। राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के आगमन को देखते हुए सुखना लेक हुए आस-पास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। सुखना लेक और उसके आस-पास की सड़को को प्रशासन ने सील कर दिया है।
तीन प्रचंड हेलिकॉप्टर लेंगे हिस्सा
इस बार के वायुसेना दिवस पर दो चीजे आपको पहली बार देखने को मिलेगी। पहला वायुसेना पहली बार गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस को छोड़कर चंडीगढ़ की सुखना लेक पर एयर शो करेगी वहीं दूसरा संयोग यह है कि भारत में निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’ पहली बार एयर शो में शामिल किया जा रहा है। इस एयर शो में तीन प्रचंड हेलिकॉप्टर हिस्सा लेंगे और अपनी ताकत का प्रदर्शन भी करेंगे।
वायुसेना को मिलेगी नई युद्धक वर्दी
वायुसेना के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है, इसलिए आज के ही दिन वायुसेना प्रमुख मार्शल वी आर चौधरी, वायुसेना की युद्धक वर्दी के नए पैटर्न को भी पर लांच करेंगे। वायुसेना का यह शो सुखना लेक पर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा जिसमे 80 से अधिक विमान हिस्सा लेंगे। इस वायुसेना शो में राफेल, चिनूक, तेजस, जगुआर, प्रचंड, मिग -29 और मिराज-2000 समेत लड़ाकू विमान अपनी कलाबाजियों से लोगों में रोमांच और जोश भरेंगे।
वायुसेना दिवस पर ये-ये होंगे कार्यक्रम
वायुसेना दिवस के अवसर पर हो रहे कार्यक्रम को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहले हिस्से में थ्रीबीआरडी एयरफोर्स स्टेशन में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक मनाया जा रहा है। वायु सेना के जवान एयर फोर्स स्टेशन पर परेड कर रहे हैं। इस परेड में 157 एयरमैन, 38 आफिसर हिस्सा लें रहे हैं। इसके बाद तीन एमआई 17वीं, 5 और 3 एजेडएफ एमके -4 हैलीकाप्टर भारतीय ध्वज लहराते हुए जाएंगे। इस कार्यक्रम में एयर मार्शल वीआर चौधरी कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे।
अगर आप भी सोच रहे है सुखना लेक जाने की तो ध्यान में रखे ये बात
आपको अपने साथ अपना पहचानपत्र और ऑनलाइन पास रखना जरुरी है।
आप अपने साथ पारदर्शी पानी की बोतल रख सकते हैं।
आपको अपने पिकअप प्वाइंट पर सुबह 11 से लेकर 2 बजे के बीच पहुंच जाना है।
अपने साथ बैग, माचिस, सिगरेट, हथियार, शराब, खाने की चीजें आदि न लेकर जाएं।
Also read- नासिक में हुआ दर्दनाक हादसा, धू-धू कर जली बस, जिन्दा जले 11 लोग