एनसीपी नेता और लक्षद्वीप (Lakshadweep) के सांसद मोहम्मद फैजल (Mohammad Faizal) की दूसरी बार लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. दरअसल, केरल हाईकोर्ट ने हत्या के प्रयास के एक मामले में सांसद फैजल की सजा को निलंबित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी और इसके बाद दूसरी बार उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द हो गयी है.
Also Read- AAP सांसद संजय सिंह क्यों मंडरा रहा है गिरफ्तारी का खतरा?.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, कावारत्ती की एक सत्र अदालत ने फैजल और तीन अन्य व्यक्तियों को पी सलीह नाम के व्यक्ति की हत्या के प्रयास में दोषी करार दिया था और इस मामले कोर्ट ने इन सभी दोषियों को 10-10 साल कैद की सजा दी थी. वहीं अदालत द्वारा सजा मिलने के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द हो गयी लेकिन बाद में केरल हाईकोर्ट द्वारा दोषसिद्धि और सजा पर रोक लगाने के बाद 29 मार्च को फैजल की सदस्यता वापस बहाल कर दी गयी.
‘सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया था केरल HC का फैसला’
वहीं अगस्त में जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तब सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के आदेश को पलट दिया. सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को केरल HC के फैसले को ‘गलत’ करार दिया था और फैजल की सजा को निलंबित करने वाले फैसले को रद्द कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के प्रयास मामले में सजा बहाल कर दी थी लेकिन शीर्ष अदालत ने लोकसभा सदस्य के रूप में फैजल के स्टेटस को तीन सप्ताह के लिए अस्थायी रूप से सुरक्षित रखा था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को वापस केरल हाई कोर्ट भेज दिया था और इस अवधि के भीतर फैजल के दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग पर नए सिरे से निर्णय लेने को कहा था. वहीं इसके बाद केरल हाईकोर्ट से भी फैजल को झटका लगा और उनकी याचिका खारिज कर दिया गया. जिसके बाद तीन अक्टूबर को लोकसभा सचिवालय ने अयोग्यता का नोटिफिकेशन जारी कर दिया.
राहुल गाँधी की वजह से भी चर्चा में आए थे फैजल
आपको बता दें, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता मोहम्मद फैजल पीपी लक्षद्वीप से सांसद थे. वहीं जब राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द हुई थी तब भी फैजल की सदस्यता का मामला काफी चर्चा में रहा. राहुल गाँधी की सदस्यता मोदी सरनेम मानहानि केस में 2 साल की सजा मिलने के बाद रद्द की गयी थी. वहीं वायनाड़ सीट के सांसद पद से राहुल गाँधी को निष्कासित (Expelled Rahul Gandhi) कर दिया गया है. वहीं इस बाद उनका सरकारी आवास भी उनसे वापस ले लिया गया. वहीं हाल ही में राहुल गाँधी की सजा में राहत मिल गयी और इसके बाद राहुल गाँधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गयी.