भारत की अग्रणी दोपहिया वाहन कंपनियों में से एक होंडा मोटर साइकिल और स्कूटर इंडिया अपने होंडा रेसिंग इंडिया विंग के तहत रेसिंग प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के आयोजनों को प्रायोजित करती है। जुलाई के पहले सप्ताह में इसी तरह का एक आयोजन हुआ था, जिसे होंडा इंडिया टैलेंट कप के नाम दिया गया। इसी के चलते 2024 इडेमिट्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप एनएसएफ250आर का दूसरा राउंड पिछले सप्ताह मद्रास इंटरनेशनल सर्किट, चेन्नई में आयोजित किया गया था, जहां मोहसिन परम्बन ने पहली और दूसरी रेस जीती थी।
और पढ़ें: किसान के बेटे ने कागज काटकर बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड, टैलंट देख हैरान रह जाएंगे आप
खबरों के अनुसार, होंडा इंडिया टैलेंट कप 2024 सीजन में पांच राउंड होंगे, जिसकी शुरुआत 14-16 जून को मद्रास इंटरनेशनल सर्किट (चेन्नई) में सीजन ओपनर से होगी। दूसरा राउंड जुलाई के पहले सप्ताह में हुआ था। शेष राउंड अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में चेन्नई में होंगे। पांच राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राइडर्स को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी, जहां वे होंडा रेसिंग इंडिया की पूरी सहायता से आगे की तैयारी कर सकते हैं।
मोहसीन का दोनों रेस में चला जादू
केरल के मोहसिन परम्बन ने 6 और 7 जुलाई को चेन्नई के मद्रास मोटर रेसिंग ट्रैक पर 2024 इडेमिट्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप NSF250R की NSF ओपन क्लास रेस 1 जीती। मोहसिन परम्बन 2024 इडेमिट्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप NSF250R के दूसरे राउंड की दूसरी रेस में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। नौ राइडर्स के साथ शुरू हुई रेस 2 में मोहसिन ने शुरुआत से ही अपनी बढ़त बनाए रखी और मोटो3-स्पेक मशीन की क्षमता का इस्तेमाल करते हुए NSF 250R को पूरे आठ लैप तक चलाया और बाकी सभी राइडर्स को पीछे छोड़ दिया। मोहसिन ने 15:07.015 मिनट के समय के साथ रेस पूरी की और पोडियम फिनिश हासिल की। 1:52.236 मिनट के सर्वश्रेष्ठ लैप समय के साथ मोहसिन ने दोनों रेस में पहला स्थान हासिल किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इडेमिट्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप में कंपनी एनएसएफ250आर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर रही है, जिसे मोटो 3 रेसिंग के लिए डिजाइन किया गया है।
आपको बता दें, होंडा रेसिंग इंडिया की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। NSF250R के साथ यह पांचवां साल है। हर साल 40-50 राइडर्स आते हैं और सबसे काबिल 10-15 राइडर्स को चुना जाता है और फिर एक्सपर्ट की निगरानी में उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाता है। मोटरसाइकिल पर सबसे अच्छा लैप टाइम हासिल करने वाले प्रतियोगियों को मौका मिलता है।
और पढ़ें: मिस्त्री का काम कर महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही है बठिंडा की कृष्णा देवी