शराब नीति घोटाले में तेलंगाना के CM की बेटी का नाम भी हुआ शामिल
दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में दिल्ली की कोर्ट ने उन्हें 10 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा था और इस समय सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं अब इस मामले में तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) की बेटी के. कविता (K. Kavita) का नाम भी सामने आया है जिसके बाद अब उनसे भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी.
जानिए कैसे KCR की बेटी पर नाम हुआ शामिल
जानकरी के अनुसार. शराब नीति में कथित घोटाले में जाँच कर रही ईडी की चार्जशीत में तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ( K.Chandrashekar Rao) की बेटी के. कविता (K. Kavita) का नाम है और ये नाम हैदराबाद के काराबोरी अरुण रामचंद्रन पिल्लई की वजह से शामिल हुआ. दार्सल, इस मामले में ईडी ने हैदराबाद के काराबोरी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को गिरफ्तार किया था और कारोबारी पिल्लई ने ईडी को पूछताछ की गयी और इस पूछताछ में उसने कई सारे खुलासे किए.
कारोबारी पिल्लई ने किया पूछताछ में खुलासा
ईडी द्वारा कारोबारी पिल्लई से की गयी पूछताछ में उसने खुलासा किया कि तेलंगाना की एमएलसी के. कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक सौदा हुआ था और सी सौदे के तहत 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है और इससे कविता की कंपनी इंडोस्पिरिट्स को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली थी. इसी के साथ पिल्लई ने बताया था कि वो कविता की कंपनी इंडोस्पिरिट्स को रिप्रेजेंट करता था और उनका पार्टनर था. उसने ये भी बताया था कि पार्टनर बनने के जरिए इन्वेस्टमेंट की व्यवस्था भी उसने ही की थी. वहीं पिल्लई ने बताया था कि वो कविता की कंपनी इंडोस्पिरिट्स को रिप्रेजेंट करता था और उनका पार्टनर था. उसने ये भी बताया था कि पार्टनर बनने के जरिए इन्वेस्टमेंट की व्यवस्था भी उसने ही की थी. वहीं उसने ये भी खुलासा किया कि ओबेरॉय मेडेंस में एक मीटिंग हुई थी, जिसमें उसके अलावा कविता, विजय नायर और दिनेश आरोड़ा भी मौजूद थे. इस मीटिंग में दी गई वसूली पर चर्चा की गई थी. जिसके बाद अब शराब घोटाले में पूछताछ कर रही ईडी की चार्जशीट में तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ( K.Chandrashekar Rao) की बेटी के. कविता (K. Kavita) का नाम शामिल हो गया है.
ईडी ने भेजा समन
दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने सीएम केसीआर की बेटी के कविता को समन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी कविता से दिल्ली शराब घोटाले मामले में 9 मार्च को पूछताछ कर सकती है। इस पूरे मामले पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई पहले ही दिसंबर के महीने में कविता से सवाल-जवाब कर चुकी है.