कई समय से विवादों की वजह से चर्चा में रहे मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित मशहूर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने हाल ही में यूपी के सीएम से मुलाकात का समय माँगा था लेकिन सीएम योगी के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से मुलाकात संभव नहीं हो पायी. वहीं इस बीच अब खबर है कि बागेश्वर धाम सरकार उत्तराखंड पहुंच गए हैं और इस वजह से फिर से चर्चा में बने हुए हैं.
उत्तराखंड पहुंचे बागेश्वर धाम के महाराज
चमत्कार को लेकर विवादों में रहे विवादों में रहने के बाद बागेश्वर धाम के महाराज अचानक हरिद्वार (Haridwar) पहुंचे हैं और यहां पर वो संतों से मुलाकात करने से नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं. वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने हरिद्वार पहुंचने के बाद पतंजलि योगपीठ के बाबा बालकृष्ण (Baba Balakrishna of Patanjali Yogpeeth) से मुलाकात की है. इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर करी है. इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री ने इस बात की जानकारी दी है कि वो क्यों उत्तराखंड आये हैं.
विडियो में किया देवभूमि आने का खुलासा
धीरेंद्र शास्त्री ने एक विडियो जारी करते हुए कहा है कि क्यों वो देवभूमि पहुंचे हैं और यहाँ पहुंचने के बाद संतों से मुलाकात के पीछे का कारण क्या है. दरअसल, 8 फरवरी को बागेश्वर धाम में एक बहुत बड़े यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस यज्ञ का मकसद देश में सनातन धर्म की वापसी है. इसकी घोषणा कई बार बागेश्वर धाम सरकार अपनी कथाओं के दौरान मंच से कर चुके हैं. वहीं अपनी विडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसी यज्ञ के बारे में बताया है और कहा है कि वे इस यज्ञ में संत-महात्माओं का आशीर्वाद चाहते हैं. इसी कारण वे संत-महात्माओं को यज्ञ के लिए आमंत्रित करने आए हैं. बता दें कि हरिद्वार में ही अधिकतर बड़े अखाड़े हैं और संतों की गतिविधियों का इस धार्मिक नगरी को काशी-उज्जैन के बाद सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है
2 से 3 दिन तक रहेंगे उत्तराखंड
इसी के साथ हरिद्वार में पहाड़ी वादियों में शूट किए गए वीडियो में बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि वे अगले 2 से 3 दिन तक उत्तराखंड में ही रहेंगे और संतों को आमंत्रण देंगे. हालांकि उन्होंने अपने शिष्यों को भी आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही वापस बागेश्वर धाम लौटेंगे.