यूपी के सीएम योगी से मुलाकात करेंगे बागेश्वर धाम के महाराज
कई समय से अपने चमत्कार को लेकर विवादों में फंसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बागेश्वर धाम के महाराज आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Maharaj Acharya Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham) अब नयी वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, खबर है कि मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के महाराज आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) से मुलाकात करेंगे और जल्द ही ये मुलाकात हो सकती है. वहीं इस बीच इस मुलाकात के कई सारे मायने निकाले जा रहे हैं.
Also Read- बागेश्वर धाम महाराज को 7 साल की सजा! … इसलिए दावा सच करने से चूके धीरेंद्र शास्त्री?.
जानिए क्यों सीएम योगी से मिलना चाहते हैं धीरेंद्र शास्त्री
जानकारी के अनुसार, हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठाने के बाद मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के महाराज आचार्य धीरेंद्र शास्त्री लखनऊ (lucknow) आकर सीएम योगी (CM yogi) से मुलाकात करने वाले हैं और इसके लिए उन्होंने सीएम योगी से समय मांगा है. इसी एक साथ कहा जा रहा है कि 2 से 3 दिनों में दोनों के बीच ये मुलाकात हो सकती है. बागेश्वर बाबा ने सीएम योगी से मिलने के लिए शुक्रवार 27 जनवरी का समय मांगा था, लेकिन उनकी व्यस्त कार्यक्रम की वजह से मुलाकात संभव नहीं होगी. वहीं इस मुलाकात की पीछे की वजह सामूहिक विवाह कार्यक्रम है.
विवाह कार्यक्रम है मिलने की वजह
रिपोर्ट के मिली जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान 18 फरवरी को महाशिवरात्रि (mahashivratri) पर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम (mass marriage ceremony) के लिए उन्हें आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं. इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि स्वामी धीरेंद्र शास्त्री 2 फरवरी को प्रयागराज (Prayagraj) के माघ मेले में भी आएंगे. सुबह 8:00 बजे माघ मेले में आने के बाद बागेश्वर बाबा गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस दौरान वे कई संत-महात्माओं से मुलाकात भी करेंगे. वहीं महामंडलेश्वर सतुआ बाबा के साथ ही कई दूसरे संतों के पंडाल में भी धीरेंद्र शास्त्री जाएंगे और हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर संतों का समर्थन और उनसे आशीर्वाद लेंगे. धीरेन्द्र शास्त्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी ले सकते हैं.
इस विवाद से चर्चा में आये थे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
आपको बता दें, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई दिनों से अपने चमत्कार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. महाराष्ट्र के नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने बागेश्वर धाम के महाराज पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था. जहाँ धीरेंद्र शास्त्री का दावा है कि अपनी दैवीय शक्तियों से वह लोगों के मन की बात पढ़ लेते हैं. तो वहीं नागपुर में अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने उनके दावों को साबित करने की चुनौती दी जिसके बाद बाबा अंध श्रद्धा उन्मूलन कानून के डर से रायपुर चले आए. जिसके बाद समिति ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गयी थी.