पुराना बजट पढ़ने पर अशोक गहलोत पर पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात
रविवार को राजस्थान के दौसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के एक खंड का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने यहाँ पर सभा को भी संबोधित किया. वहीँ सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने RSS का 40 साल पुराना किस्सा सुनाया है और इस किस्से से उन्होंने पुराना बजट पढ़ने को लेकर अशोक गहलोत पर निशाना साधा.
Also Read- पति के S*X करने के तरीके के आगे पत्नी हुई बेबस, पहुंची थाने. हर रात होता था ये….
पीएम ने सुनाया 40 साल पुराना किस्सा
पीएम मोदी ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दिनों राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र में जो हुआ उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. मुझे भी 40 साल पुरानी एक घटना याद आ गई. तब में राजनीति से नहीं जुड़ा था, संघ में काम करता था. एक दिन काम करके लौटा तो एक साथी ने पूछा आज भोजन का क्या प्रबंध है? इस पर मैंने जवाब दिया कि अभी काम से लौटा हूं, पहले स्नान करना है. साथी ने कहा कि आप स्नान कर लीजिए उसके बाद एक स्वंयसेवक के घर शादी का निमंत्रण है, वहां चलकर भोजन करेंगे. मुझे स्वयंसेवक जिसके घर लेकर गए वो दर्जी थे. मैंने उन्हें नमस्कार किया लेकिन उनके घर पर शादी का कोई माहौल नहीं था. साथी ने जब दर्जी से पूछा कि आज आपके यहां से शादी का निमंत्रण था. इस पर दर्जी ने जवाब दिया कि शादी तो पिछले साल हो गई. स्वंयसेवक ने कार्ड निकाला और तारीख देखी तो उसमें पिछले साल की डेड लिखी थी. इसके बाद हम बगैर कुछ खाए वापस आ गए. हालांकि, इस बात से राजस्थान से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन पुरानी बात याद आ गई तो मैंने सुना दी.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
पीएम ने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है. लेकिन कांग्रेस के पास ना विजन है और ना कोई विकास कराने का इरादा. कांग्रेस का काम सिर्फ घोषणाएं करना है. जमीन पर लागू करने का इरादा नहीं है. सवाल ये नहीं है कि उन्होंने विधानसभा में कौन सा बजट भाषण पढ़ा है. सवाल ये है कि सालभर पहले जो भाषण पढ़ा था, वो डिब्बे में बंद करके रखा था और उसी को निकाल कर फिर पढ़ दिया.
अशोक गहलोत ने पड़ा था पुराना भाषण
आपको बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बजट की पहली दो घोषणाएं पढ़ी. ये घोषणाएं साल 2022-23 बजट में भी थी. इसके बाद विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने सदस्यों से सदन की मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा लेकिन, विपक्ष ने हंगामा जारी रखा और इस हंगामे के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी गयी.