20 अक्टूबर को देश की पहली रैपिडेक्स अक पहले चरण का शुभारंभ होगा और ये शुभारंभ पीएम मोदी के हाथों के जरिए होगा. दरअसल, 20 अक्टूबर को पीएम मोदी गाज़ियाबाद में दिल्ली-मेरठ के बीच 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर शुरू होने वाली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) हाई-स्पीड रेल सेवा जिसे रैपिडेक्स (Rapidex) के नाम से जाना जाएगा उसका उद्घाटन करेंगे. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस रैपिडेक्स रेल के खासियत और इसके फायदे साथ ही इस बात की जानकारी देंगे इस रेल के यात्रियों को क्या-क्या फायदा होगा.
दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख जगहों जोड़ने का काम करेगी ये ट्रेन
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मेरठ के बीच 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर शुरू होने वाली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) हाई-स्पीड रेल सेवा का ये पहला चरण है और इसके बाद दूसरा और तीसरा चरण साल 2025 तक पूरा होगा. वहीं इस रेल के पहले चरण के बात करें तो 2023 में साहिबाबाद (Sahibabad) और दुहाई के बीच करीब 17 किलोमीटर लंबे प्राइमरी सेक्शन पर रैपिडेक्स को शुरू किया जाएगा. वहीँ ये रैपिडेक्स रेल रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर पर ही चलेंगी और दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख जगहों को आपस में जोड़ने का काम करेगी.
सराय काले खां से मेरठ तक होंगे 25 स्टेशन
आरआरटीएस कॉरिडोर, दिल्ली-मेरठ पर रैपिडेक्स सेवाएं 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर प्रदान की जाएंगी. दिल्ली से मेरठ तक का रूट 82 किलोमीटर का है, जिसमें 14 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में है, जबकि दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक 25 स्टेशन हैं. रैपिड रेल की अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रतिघंटा होगी और इस ट्रेन से दिल्ली के मेरठ तक का सफ़र 55 मिनट में तय हो जायेगा. वहीं हर पांच से दस मिनट के अंतराल में ये ट्रेन स्टेशन से चलेगी.
ट्रेन में हैं हाईटेक फीचर्स
इस रैपिड रेल शुरू होने से दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के लोगों को फायदा होगा साथ उनका ये सफर काफी आरामदायक भी होगा क्योंकि इस रेल की आरामदायक और पीछे तक झुकने वाली सीटें लगाई गई हैं साथ ही यात्रियों के खड़े होने के लिए विशेष व्यवस्था होगी. इसके अलावा इन ट्रेनों में मुफ्त वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सामान रखने की जगह, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी. ऑटोमेटिक प्लग-इन दरवाजों के अलावा रैपिड रेल में जरूरत के आधार पर चुनिंदा दरवाजों को खोलने के लिए पुश बटन होंगे.
इसी के साथ इस रैपिड रेल में शानदार खिड़कियां साथ ही हाई-टेक कोचों में डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है. जिस पर यात्री किसी भी समय ट्रेन का अपना रूट चेक कर सकते हैं साथ ही ट्रेन की मौजूदा स्पीड भी देख सकेंगे.
ट्रेन में होंगे प्रीमियम और पांच स्टैंडर्ड कोच
इस रेल में छह कोच होंगे और इन छह कोच एक प्रीमियम और पांच स्टैंडर्ड कोच शामिल होंगे. प्रीमियम कोचों के लिए यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा लेकिन इन प्रीमियम कोच में सफर करने के लिए टिकट लेने वालों के लिए स्टेशनों पर एक वेटिंग लाउंज होगा. स्टैंडर्ड कोचों में से एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा साथ ही दिल्ली और मेरठ के बीच रहने वाले लोगों को इस ट्रेन में प्राथमिकता दी जाएगी.यात्रियों के लिए पहली ट्रेन शनिवार को चलेगी. इसकी फ्रीक्वेंसी 15 शुरुआत में मिनट की होगी और हर स्टेशन पर ये ट्रेन 30 सेकंड के लिए रुकेंगी.
55-60 मिनट तय होगा पूरा सफर
वहीं अभी इस ट्रेन का साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन तक, यानी 17 किलोमीटर के रास्ते को ही खोला जाएगा. जिसमें कुल पांच स्टेशन हैं. ये स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं. ट्रेन को इस दूरी को तय करने में 15-17 मिनट का समय लगेगा. वहीं आने वाले समय 82 किलोमीटर लंबा होगा रैपिड रेल ट्रैक खुलें एक बाद दिल्ली से मेरठ का सफ़र केवल 55-60 मिनट तय हो जायेगा.
Also Read- रैपिडक्स ट्रेन का तोहफा देने गाजियाबाद आएंगे PM मोदी, सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम.