BBC के दिल्ली, मुंबई दफ्तर पर पड़ा इनकम टैक्स का छापा
अपनी खबरों को नए तरीके से पेश करने और अपनी डाक्यूमेंट्री के लिए मशहुर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (BBC) पर एक बड़ी मुसीबत आ गयी है. दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (BBC) के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर छापा मारा है. वहीं अब खबर है कि BBC के जिन ऑफिस पर छापा पड़ा है उन्हें सील कर दिया गया है.
कर्मचारियों से किए जा रहे हैं सवाल-जवाब
मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कई अधिकारी दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पहुंचे. यहाँ पर दफ्तर के लोगों से सवाल-जवाब किया गया. सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों को फोन अधिकारियों ने जब्त कर लिए और सभी को लैपटॉप-कंप्युटर इस्तेमाल करने से रोक दिया गया है.
लंदन के BBC दफ्तर को दी गयी में छापेमारी की जानकारी
सूत्रों के मुताबिक, सभी कर्मचारियों के फोन जब्त करने के साथ यहाँ के कर्मचारियों से दफ्तर छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है साथ ही लंदन स्थित BBC के दफ्तर में छापेमारी की कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है. वहीं आईटी के अधिकारी कह रहे हैं कि यह रेड नहीं सर्वे है और दिल्ली, मुंबई समेत 20 जगहों पर जांच की जा रही है. इसी के साथ अब खबर है कि कर्मचारियों को घर जाने की सलाह देने के बाद BBC के ऑफिस को सील कर दिया गया है.
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की वजह से पड़ी रेड : कांग्रेस
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आईटी की इस कार्रवाई को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन से जोड़ा है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल.
जानिए क्या है BBC डॉक्यूमेंट्री मामला
दरअसल, केंद्र सरकार (central goverment) ने बीबीसी (BBC) डॉक्यूमेंट्री के YouTube लिंक को ब्लॉक कर दिया. जो पीएम मोदी (PM modi) के संबंध में थी. बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” (India: The Modi Question) में नरेंद्र मोदी और भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के तनाव की कहानी को दिखाया गया है। इसी के साथ इस डॉक्यूमेंट्री में 2002 के गुजरात दंगों (Gujrat Riots) में मोदी की भूमिका को लेकर सवाल खड़े किये गये हैं साथ ही डॉक्यूमेंट्री में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद भारत का अल्पसंख्यक समाज खराब स्थितियों से गुजर रहा है। उसके साथ भेदभाव व्यवहार किए जा रहे हैं। जिसके बाद अब अब इन सभी डॉक्यूमेंट्री के YouTube लिंक को ब्लॉक कर दिया गया है.