सीमा हैदर और अंजू के बाद अब दीपिका नाम की महिला प्रेमी के साथ भागी विदेश, बुर्का पहने आई नजर

Rajasthan lady Deepika ran away to Kuwait
Source- Google

पाकिस्तान की सीमा पार करके भारत आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी साथ ही उन्हें “लप्पू सा सचिन, कहने वाली आंटी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं. जहाँ ये मामला मीडिया की वजह से चर्चा में आया तो वहीं इसके साथ अंजू की लवस्टोरी भी सामने आई और अंजू अपने प्यार को पाने के लिए भारत से पाकिस्तान चली गयी. इसी बीच ऐसा ही एक और मामला सामने आया है.

Read- सीमा-अंजू के बाद अब रॉन्ग नंबर वाली love Story आई सामने, दुबई के रास्ते भारत आया पाकिस्तानी शख्स. 

जानिए क्या है मामला 

दरअसल, भारत से एक महिला एक मुस्लिम युवक के साथ कुवैत चली गयी है. वहीं कहा जा रहा है कि जिस शख्स के साथ ये महिला गयी है उसने महिला का ब्रेन वॉश किया और धर्म परिवर्तन करवाकर उसे कुवैत ले गया. वहीं इस मामले के बारे में तब पता चला जब महिला की बुर्का पहने फोटो घरवालों तक पहुंची. जिसके बाद विरोध में हिंदू संगठनों ने डूंगरपुर के कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है.

बीमारी का बहाना बनाकर फरार हो गई महिला 

ये मामला डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र का है और जो महिला कुवैत भागी है वो दो बच्चों की माँ है. इस मामले को लेकर महिला के पति मुकेश ने पुलिस थाने में अपनी पत्नी दीपिका (35) की गुमशुदगी दर्ज करवाई. इसमें मुकेश ने  बताया कि उसके 13 साल की एक बेटी और 8 साल का बेटा है और वह मुंबई में नौकरी करता है.  10 जुलाई को उसकी पत्नी तबीयत खराब बताकर गुजरात के खेडब्रह्मा (साबरकांठा) चली गई और उसके बाद उसकी पत्नी घर नहीं लौटी. वहीं पति ने ये भी बताया कि उसकी पत्नी अक्सर अपनी तबीयत खराब होने वहीं ही जाती थी.

13 अगस्त को मिली बुर्के वाली फोटो 

पति मुकेश ने ये भी कहा कि 12 अगस्त को उसकी दीपिका से बात हुई और उसने बताया कि वो इस हॉस्पिटल में भर्ती है और इसके बाद वो अपनी पत्नी से मिलने के लिए डूंगरपुर गया. इसी बीच 13 अगस्त को उसे फोन पर उसकी पत्नी की फोटो मिली. इस फोटो में मुकेश की पत्नी इरफान हैदर नाम के युवक साथ बुर्का पहने खड़ी है. वहीं मुकेश ने बताया कि इरफान हैदर  नवाज नगर (हिम्मतनगर) गुजरात का रहने वाला है. वहीं इस बीच उसे ये भी खबर मिली कि इरफान उसकी पत्नी को भगाकर कुवैत ले गया. जहां उसने उसका ब्रेनवाश कर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया.

सोना और कैश लेकर भागी महिला 

वहीं कुवैत भागी महिला के पति ने ये भी बताया कि पत्नी भागने से पहले घर से 12 तोला से अधिक सोने के जेवर और 2 लाख 35 हजार रुपए कैश था जो गायब है. वहीं अब मुकेश द्वारा दिए गये इस बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले को लेकर चितरी थाना प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि पीड़ित पति ने पहले महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. लेकिन अब महिला के कुवैत जाने का नया खुलासा हुआ है. इस मामले को लेकर पुलिस लव जिहाद के आरोपों को लेकर मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

Also Read- मुश्किलों में फंसी सीमा हैदर, SSB के एक्शन से मच गया हडकंप. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here