दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कारवाई की है और ये कारवाई AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ की गयी है. दरअसल, बुधवार को ईडी ने शराब नीति घोटाले में AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी की और अब लम्बी पूछताछ के बाद संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया है.
10 घंटे पूछताछ के बाद अरेस्ट हुए संजय
जानकारी के अनुसार, ED शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही थी और ईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल जिसमें संजय सिंह का भी नाम था जिसके बाद ED ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी की और 10 घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया.
सरकारी गवाह में उगले राज
रिपोर्ट के अनुसार, इस शराब नीति घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी दिनेश अरोड़ा है. जिसके जरिए इस घोटाले को अंजाम दिया गया. दिनेश अरोड़ा एक बिजनेसमैन है और जुलाई 2023 में इसी मामले में ईडी ने उसको गिरफ्तार किया था. वहीं दिनेश अरोड़ा जब इस मामले पकड़ा गया तब वो सरकारी गवाह बन गया और इस समय जमानत पर बाहर है.
संजय सिंह पर लगे हैं ये आरोप
वहीं ईडी ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक में संजय सिंह भी मौजूद थे. दिनेश अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वह सबसे पहले एक कार्यक्रम में संजय सिंह से मिला था. इसके बाद वह मनीष सिसोदिया के संपर्क में आया. जिसके बाद इस मामले में मनीष सिसोदिया और अब संजय सिंह फंस गये हैं.
इसी के साथ दिनेश अरोड़ा ने ईडी को दिए अपने बयान में बताया है कि 2020 में उसके पास संजय सिंह का फोन आया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आ रहे हैं और पार्टी को पैसे की जरूरत है. इसके लिए रेस्तरां मालिकों से पैसा मांगना चाहिए. जिसके बाद एक रेस्तरां Unplugged Courtyard में हो रही पार्टी के दौरान दिनेश अरोड़ा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के संपर्क में आया था.
चार्जशीट के मुताबिक, संजय सिंह के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात की. इतना ही नहीं उसने 32 लाख रुपये का चेक भी सिसोदिया को सौंपा. ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा का एक मुद्दा सुलझाया जो एक्साइज विभाग के पास लंबित था.
वहीं दिल्ली की एक कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में वाईएसआर सांसद श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा और बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी थी. जिसके बाद पहले मनीष सिसोदिया और उसके बाद संजय सिंह इस मामले में फंस गये हैं.
मनीष सिसोदिया भी है जेल में बंद
इससे पहले इस शराब घोटाले में 14 जनवरी को सीबीआई ने दिल्ली सचिवालय में सिसोदिया के दफ्तर में तलाशी ली. 26 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद 9 मार्च को ईडी ने भी सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया और इस समय सिसोदिया जेल में बंद है.
Also Read- पत्रकार से उपमुख्यमंत्री और फिर पहुंचे तिहाड़…मनीष सिसोदिया के दिलचस्प किस्से.