Gujarat Election 2022: जहां से शुरू हुआ था गोधरा कांड, उसी सीट पर बीजेपी ने बनाया रिकॉर्ड

Gujarat Election 2022: जहां से शुरू हुआ था गोधरा कांड, उसी सीट पर बीजेपी ने बनाया रिकॉर्ड

बीजेपी ने जीती गोधरा विधानसभा सीट

गुजरात में गोधरा के दंगे का जिक्र जब भी होता है तब उस समय की सरकार को इस दंगे का आरोपी माना जाता है.गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जलाए जाने की वजह से बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे. वहीं उस समय मौजूदा सरकार बीजेपी का बड़ा विरोध हुआ था. वहीं इस बार गोधरा रेलवे स्टेशन गोधरा विधानसभा सीट का ही हिस्सा है.और इस सीट पर एकबार फिर से भाजपा की जीत तय नजर आ रही है. 

Also Read- Gujarat Election 2022: CM भूपेंद्र पटेल दोबारा संभालेंगे गुजरात की कमान, जीत हुई पक्की.

बीजेपी को मिली जीत 

इस गोधरा विधानसभा सीट सीके राउलजी भाजपा के टिकट पर लगातार दूसरा चुनाव जीतते नजर आ रहे है. इससे पहले वह साल 2007 में कांग्रेस के टिकट पर भी चुनाव जीते थे. वहीं अभी तक आये परिणाम के अनुसार, दोपहर 12.30 बजे चुनाव आयोग  की बेवसाइट पर जारी किए आंकड़ों के अनुसार, भाजपा के सीके राउलजी को 70,043 वोट मिल चुके हैं. कांग्रेस की रश्मितबेन को 32,082 वोट मिल चुके हैं जबकि आम आदमी पार्टी के राजेशभाई पटेल 8539 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.

जानिए क्या था गोधरा कांड


2002 में गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के S-6 डिब्बे में आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी। ये ट्रेन अहमदाबाद जाने के लिए साबरमती एक्सप्रेस गोधरा स्टेशन से चली ही थी कि किसी ने चेन खींचकर गाड़ी रोक ली और फिर पथराव के बाद ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगा दी। वहीं इस ट्रेन में अयोध्या से लौट रहे तीर्थयात्री सवार थे। इसी के साथ इस गोधरा कांड के बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़क उठे। वहीं इन दंगों में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें 790 मुसलमान और 254 हिंदू थे।

गुजरात में भाजपा ने पार किया 150 का आकंडा 
गुजरात में भाजपा ने इसबार पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भाजपा गुजरात में 153 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस पार्टी 20 सीटों पर आगे है जबकि आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में 12 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किया है. राज्य में भाजपा को 52 फीसदी वोट मिले हैं. कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 27 फीसदी के करीब रहा.

Also Read- गुजरात में भाजपा बहुमत के काफी आगे, हिमाचल में चल रही कांटे की टक्कर : Gujarat & Himachal Election Results.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here