G 20 Restrictions in Delhi Details in Hindi – भारत की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लगने वाला है लेकिन दिल्ली में ये लॉकडाउन जी-20 आयोजन की वजह से लग रहा है. इस जी-20 सम्मेलन के दौरान जहाँ दिल्ली किले में तब्दील हो जाएगी तो वहीं 3 दिन के लिए दिल्ली में कई सारी पाबंदियां लागू रहेगी और ये पाबंदियां 8 से 10 सितंबर एक बीच रहेंगी.
Also Read- चांद पर लैंडिग साइट का नाम शिवशक्ति रखने पर मचे बवाल के बीच ISRO चीफ का धांसू जवाब.
3 दिन दिल्ली में लागू रहेंगी पाबंदियां
जी-20 आयोजन के दौरान दिल्ली में अवकाश घोषित किया गया है और इस दौरान 8, 9 और 10 सितंबर की देर रात तक लुटियन दिल्ली क्षेत्र नियंत्रित जोन रहेगा यहां पर सबसे ज्यादा सख्ती होगी. वहीं, दिल्ली में 7 सितंबर की रात से यातायात संबंधी पाबंदियां लागू हो जाएगी जो की 10 सितंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगी. दिल्ली की सभी सीमा पर वाहनों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. वहीं लुटियन दिल्ली के बाजार बंद रहेंगे, लेकिन पुरानी दिल्ली समेत अन्य बाजार खुले रहेंगे.
रिपोर्ट के अनुसार, रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड – युधिष्टिर सेतु- आइएसबीटी कश्मीरी गेट-रिंग रोड-मजनू टीला क्षेत्र में समान्य आवाजाही रहेगी लेकिन एम्स चौक से रिंग रोड-धौला कुआं-रिंग रोड-बरार स्क्वायर-नारायणा फ्लाइओवर-राजौरी गार्डन जंक्शन-रिंग रोड-पंजाबी बाग जंक्शन-रिंग रोड-आजादपुर चौक इलाके में यातायात व्यवस्था समान्य रहेगी.
वहीं सन डायल/डीएनडी फ्लाइओवर से रिंग रोड-आश्रम चौक-मूलचंद अंडरपास-एम्स चौक -रिंग रोड-धौला कुआं-रिंग रोड-बरार स्क्वायर-नारायणा फ्लाईओवर वाले रूट पर रोकटोक नहीं रहेगी. युधिष्टिर सेतु से रिंग रोड-चंदगी राम अखाड़ा-माल रोड-आज़ाद पुर चौक-रिंग रोड-लाला जगत नारायण मार्ग इलाके में वाहन चलेंगे.
इन क्षेत्र में नहीं मिलेगी ये सेवा
नई दिल्ली और एनडीएमसी क्षेत्र में आठ से 10 सितंबर के बीच तीन दिन तक सभी प्रकार की दुकानें और रेस्त्रां बंद रहेंगे साथ ही ऑनलाइन डिलीवरी सेवा भी बंद रहेगी.
ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद – G 20 Restrictions in Delhi
वहीं इस जी-20 आयोजन एक दौरान मेट्रो चलेगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय जैसे मेट्रो स्टेशन 8 से 10 सितंबर तक अस्थायी रूप से बंद रह सकते हैं यानि कि जिन मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद रहेगा लेकिन मेट्रो इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
इस तरह होगा सिटी बस का रूट
वहीं दिल्ली की सिटी बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलेंगी और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी से बाहर निकलने की अनुमति होगी. हालांकि, नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बस सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
भारत में हो रहा है जी-20 समिट
भारत जी-20 समिट का मेजबान देश है और इस बार भारत इसकी अध्यक्षता कर रहा है. वहीं इस जी-20 समिट एक दौरान प्रगति मैदान के स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉप्लेक्स में 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा. इस सम्मेलन में जी-20 के कई हेड ऑफ स्टेट के अलावा कई हस्तियां भारत आएंगी. इस वजह से इस इवेंट को बेहद खास माना गया है और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दिल्ली में छुट्टी का ऐलान किया गया है.
Also Read- जनिए कैसे सीबीआई के शिकंजे में फंसे ईडी केअसिस्टेंट डायरेक्टर.