Karnataka Cabinet Criminal Cases – कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहाँ बीजेपी की हार और कांग्रेस की जीत हुई तो वहीं अब यहाँ पर अब कांग्रेस ने अपनी सरकार भी बना ली है. कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ और उपमुख्यमंत्री (डीके शिवकुमार) सहित आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस नेताओं को लेकर एक खुलासा हुआ है और ये खुलासा इन मंत्रियों को लेकर आपराधिक मामलों को लेकर है.
Also Read- कांग्रेस ने कर्नाटक में डीके शिवकुमार को छोड़ सिद्धारमैया को ही क्यों चुना?
नौ मंत्रियों के खिलाफ हैं आपराधिक मामले
जानकारी के अनुसार, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्नाटक में जिन भी नेताओं ने कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ ली है उन नौ मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है, वहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कर्नाटक के सभी नौ मंत्री करोड़पति हैं.
चार मंत्रियों के ऊपर दर्ज है गंभीर आपराधिक मामले
मंत्रिमंडल चार मंत्रियों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, यानी कैबिनेट के 44 फ़ीसदी मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिन नौ मंत्रियों के शपथ पत्र एनालाइज किए गए उसमें 9 यानी 100% करोड़पति हैं. 9 मंत्रियों की औसत संपत्ति 229 करोड रुपए से भी ज्यादा हैं.
Today, Shri @siddaramaiah was sworn in as Chief Minister of Karnataka, along with Shri @DKShivakumar as Deputy Chief Minister and eight cabinet ministers (Shri Dr. G. Parameshwara, Shri K. H. Muniyappa, Shri K. J. George, Shri M. B. Patil, Shri Satish Jarkiholi, Shri Priyank… pic.twitter.com/vlGOko8JRE
— Congress (@INCIndia) May 20, 2023
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार हैं सबसे अमीर
वहीं उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर 19 मामले लंबित हैं। इनमें मनी लॉन्ड्रिंग और बेहिसाब संपत्ति का मामला तक है। चुनावी हलफनामे के अनुसार, डीके शिवकुमार के पास करीब 1400 करोड़ से अधिक संपत्ति है। इसी के चलते वह केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर हैं। उनके खिलाफ पहले सीबीआई ने करप्शन का केस दर्ज किया। इसके बाद ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज लिया।
50 दिन जेल में रह चुके हैं डीके शिवकुमार
वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सितंबर 2018 में शिवकुमार, नई दिल्ली में कर्नाटक भवन के एक कर्मचारी ए हनुमंथैया और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया था। ईडी ने तीन सितंबर, 2019 को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गहन पूछताछ के बाद शिवकुमार को गिरफ्तार किया था. वह 50 दिन जेल में रहे। उन्हें 23 अक्टूबर, 2019 को जमानत मिली थी. डीके शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति के 19 केस दर्ज हैं. इनमें से कई मामलों में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। ईडी ने 26 मई, 2022 को शिवकुमार के खिलाफ धन शोधन रोधी कानून के तहत आरोपपत्र दाखिल किया.
प्रियांक खड़गे के पास है सबसे कम संपत्ति
Karnataka Cabinet Criminal Cases – इसी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के पास सबसे कम संपत्ति है. प्रियांक के पास 16.83 करोड़ रुपये की संपत्ति है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सभी नौ मंत्रियों ने अपनी देनदारियों की घोषणा कर दी है। इनमें से सबसे अधिक देनदारी वाले व्यक्ति शिवकुमार हैं उसके ऊपर 265.06 करोड़ रुपये बकाया है।