हाल ही में सूरत कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम (Prime Minister Narendra Modi surname) के सरनेम वाले मामले पर उन्हें 2 साल की सजा दी थी जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनसे सांसद पद छीन लिया था. वहीं राहुल ने इस फैसले को चुनौती दी थी और अब इस मामले पर सुनवाई करते हुए सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को को मानहानि केस में दोष सिद्धि में अपील करने पर जमानत दे दी है और आगे की सुनवाई 3 मई को होगी.
Also Read- राहुल गांधी ने 2013 में जो अध्यादेश फाड़ा था, उसी के पीछे चली गई सदस्यता!
कोर्ट ने दी जमानत
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के मामले में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने के लिए सोमवार को सूरत पहुंचे थे. राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से सूरत पहुंचे हैं. उनके साथ कांग्रेस के कई अन्य नेता भी उनके साथ भी हैं. वहीं सूरत सत्र न्यायालय ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 13 अप्रैल तक राहुल गांधी की जमानत बढ़ा दी है. सजा पर चुनौती की सुनवाई 3 मई को होगी.
पहले मिली थी 2 साल की सजा
सूरत कोर्ट ने उन्हें भाषण के लिए पिछले महीने दोषी ठहराया था और दो साल की सजा सुनाई थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उपनाम को दो भगोड़े उद्योगपतियों के साथ जोड़ा था. उन्होंने कहा था कि चोरों का उपनाम यही कैसे होता है. अदालत ने राहुल गांधी को फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन के जमानत दी थी. फैसले के एक दिन बाद, उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
बीजेपी विधायक ने करवाया तह केस दर्ज
बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी (BJP MLA Purnesh Modi) ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राहुल गांधी के इस बयान पर उन्हें दो साल की सजा सुनाई. राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया गया. हालांकि सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी और 30 दिनों के लिए सजा को निलंबित भी कर दिया.
जानिए क्या था मामला
मामला था कि 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा था, “नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी….चोरों का ग्रुप है. आपकी जेब से पैसे लेते हैं. किसानों, छोटे दुकानदारों से पैसा छीनते हैं और उन्हीं 15 लोगों को पैसा देते हैं. आपको लाइन में खड़ा करते हैं. बैंक में पैसा डलवाते हैं और ये पैसा नीरव मोदी लेकर चला जाता है. इन सब चोरों के नाम मोदी-मोदी-मोदी कैसे हैं? नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी और अभी ढूंढेंगे तो और मोदी निकलेंगे”.