कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा हुए एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Congress spokesperson Pawan Kheda) को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया है. जिसके बाद कांग्रेस नेता ने एअरपोर्ट पर धरने पर बैठ गये और उसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट इस मामले में पवन खेडा को राहत दी है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की हुई गिरफ्तारी को पीएम मोदी से जोड़ा जा रहा है.
पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारा
गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए उड़ान भरने जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को विमान से उतार दिया गया। पनव खेड़ा इंडिगो (Indigo) के विमान में सवार हो गए थे। उनके साथ रायपुर जाने के लिए कई और कांग्रेसी नेता प्लेन में सवार हुए थे, तबी खेड़ा को बताया गया कि उनके सामान में कोई परेशानी है इसके चलते विमान से उतरना होगा. खेड़ा विमान से उतरे तो सीआईएसएफ के जवान उन्हें अपने साथ ले गए इसी बीच खेड़ा को उड़ान भरने से रोके जाने के खिलाफ दूसरे कांग्रेसी नेताओं ने एयरपोर्ट पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि असम पुलिस ने उससे अनुरोध किया था कि पवन खेड़ा को रोका जाए. इसी अनुरोध के आधार पर पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया है.
जानिए क्या है मामला
इस मामले को पीएम मोदी से जोड़ा जा रहा है. दरअसल, हाल ही में पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को ‘दामोदर दास’ के बजाय ‘गौतम दास’ कहा था. इस केस में उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में दो एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असम पुलिस के अनुरोध के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा यह कार्रवाई की गई है.
असम पुलिस के आईजीपी ने दी मामले की जानकारी
असम पुलिस (Assam police) के आईजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि असम के दीमा हसाओ के हाफलोंग में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस मामले में असम पुलिस उनकी रिमांड लेने के लिए दिल्ली रवाना हुई है. उन्होंने बताया कि असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस ने पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने की अपील की थी. उन्हें स्थानीय कोर्ट से इजाजत लेने के बाद असम लाया जाएगा. वहीं कहा जा रहा है कि अमस में भाजपा के एक नेता ने खेड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा ने प्रधानमंत्री का अपमान करने के आरोप में खेड़ा की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Congress spokesperson Pawan Kheda) को गिरफ्तार कतर लिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने दी पवन खेड़ा को राहत
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने पवन के खिलाफ लखनऊ, वाराणसी और असम में दर्ज किए गए तीनों एफआईआर को एक में जोड़ने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को मंगलवार तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण मिला है. इससे पहले उन्हें रेगुलर जमानत लेनी होगी. उनके खिलाफ दर्ज तीनों एफआईआर को कहां दर्ज केस में मर्ज किया जाए इसपर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी.
Also Read- राहुल गाँधी ने किया खुलासा, इस वजह से हैं वो सिंगल और इस लड़की से करेंगे शादी.