दुर्गा पूजा पंडाल में लगा भयनाक आग
रविवार 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) में एक बड़ा हादसा हो गया। भदोही में एक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 2 महिलाओं और 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 47 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इनके अलावा 15 लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। इन सभी लोगों को वाराणसी (Varanasi) के BHU में रेफर किया गया है। हादसा औराई क्षेत्र के नरथुआ गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पंडाल में करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे।
Also read- 25 अक्टूबर से इस जरुरी कागज के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल
शार्ट सर्किट के कारण लगा आग
झुलसे लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। करीब आधे घंटे की जदो -जहद के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया। ये आग शार्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका जताई जा रही है। वहां के एडीजी (ADG) राम कुमार द्वारा पूरे हादसे की जांच के लिए 4 सदस्यीय एसआईटी (SIT) गठित कर दी गई है।
दमकल विभाग (Fire brigade) के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार पंडाल में लगे फॉयल पेपर के कारण आग इतनी जल्दी उग्र हो गया। उन्होंने बताया कि, ” पंडाल को गुफा के आकार का बनाया गया था। गुफा को बर्फीला-पथरीला और ऊबड़-खाबड़ दिखाने के लिए उसमें सिल्वर फॉयल जैसी पन्नी लगाई गई थी। घटना के वक्त पंडाल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी दौरान एक वायर में चिंगारी के कारण आग लग गई। पंडाल में सिल्वर फॉयल लगे होने की वजह आग ने कुछ ही सेकेंड में सबकुछ जला कर खाक कर दिया।”
हादसे में 62 लोग घायल, जबकि 5 ने गंवाई जान
हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों में जेठूपुर के अंकुश सोनी (12) , जया देवी (45) पत्नी रमापति निवासी पुरुषोत्तमपुर बारी गांव और 10 साल के एक अन्य बच्चे की मौत की हो गई। वहीं 64 में से 42 को वाराणसी, 4 को प्रयागराज व 18 लोगों को औराई और ज्ञानपुर में भर्ती कराया गया है।
भगवान शंकर और काली मां के नाटक के दौरान लगा आग
भदोही जिले के औराई स्थित नारथुआ गांव के पूजा पंडाल में रात करीब नौ बजे भगवन शंकर और काली मां के नाटक का मंचन चल रहा था। तभी अचानक से पंडाल में आग लग गई जिस कारण वहां भगदड़ मच गई। आग की चपेट में पूरा पंडाल आ गया। आग पर काबू पाने के लिए मिर्जापुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाईं गई, पर आग पे काबू पाने में समय लगा। । डीएम गौरांग राठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला है की पंडाल में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
पुलिस ने इस घटना के बारे में कहा है कि, “आग उस समय लगी जब पंडाल में भगवान शंकर और काली मां का नाटक चल रहा था जिस कारण पंडाल में बहुत ज्यादा लोग उपस्थित थे। आग के कारण अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से सारे लोग जब तक बाहर निकलते, उससे पहले आग की चपेट में आ गए।
मुख्यमंत्री ने उचित उपचार और जांच के दिए आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने दुर्गा पंडाल में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया और जांच करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में घायल सभी लोगों का उचित उपचार के निर्देश दिए हैं।