अलीगढ़ की हलवाईयां मस्जिद पर लगाई गयी तिरपाल
8 मार्च को देशभर में होली का त्योहार (holi 2023) मनाया जायेगा. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर इस त्यौहार को मानते हैं. होली रंग के खेली जानी हैं तो जाहिर-सी बात है कि रंग एक-दूसरे के अलावा घरों पर सड़कों और दीवारों पर भी गिरेगा. इसी बीच इस होली के त्यौहार से पहले अलीगढ़ में हलवाईयां मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है. वहीं चर्चा इस बात की है कि क्यों होली के मौके पर इस मस्जिद को तिरपाल से ढका गया है.
Also Read- ‘शैतान हिंदू’: पीएम मोदी के खिलाफ पाकिस्तानी जहर का ‘पोस्टमार्टम’.
इस वजह से तिरपाल से ढका गया मस्जिद
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ की हलवाईयां मस्जिद (Aligarh mosque) को सोमवार शाम से ही तिरपाल और पन्नी से ढक दिया गया और ऐसा करने की वजह मस्जिद की दीवारों पर रंग और गंदगी से बचाना कहा जा रहा है. वहीं मस्जिद के केयरटेकर हाजी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि हर साल होली के त्योहार पर मस्जिद को तिरपाल लगाकर ढक दिया जाता है ताकि मस्जिद की दीवारों पर होली का रंग न लग सके. उन्होंने कहा कि ऐसा पिछले चार-पांच सालों से किया जा रहा है लेकिन अलीगढ़ की हलवाईयां मस्जिद को ढकने की वजह कुछ और है.
रंग पढने से हो सकता है हंगामा
वहीं अलीगढ़ की हलवाईयां मस्जिद को तिरपाल से ढकने की वजह हंगामा बताया जा रहा हैं. दरअसल, अलीगढ का इलाका संवेदनशील क्षेत्र में आता है और अगर होली का रंग इस मस्जिद पड़ा तो ये हंगामे की वजह से बन सकता है. वहीं होली का त्यौहार शांति से निपट जाए और कोई हंगामा ना हो इस वजह से अलीगढ़ की हलवाईयां मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ होली और शब ए बारात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक भी की, जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. इसके साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.