सामूहिक विवाह सम्मेलन में बागेश्वर धाम के भाई ने मचाया उत्पाद
अंधविश्वास फैलाने का आरोप में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) कई समय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जहाँ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई सारे मीडिया चैनल में इंटरव्यू देकर मामले पर सफाई दे रहे हैं तो वहीं अब वो अपने भाई की वजह से इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में बागेश्वरधाम (Bageshwardham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई सौरभ गर्ग (Saurabh Garg) उर्फ शालिग्राम पर एक दलित परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले का एक विडियो भी आया है जिसमें सौरभ सिगरेट पीते हुए एक दलित परिवार को पिस्टल दिखा रहे हैं. वहीं ये विडियो पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई के होने की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read- आजम खान के बेटे को पहले मिली दो साल की सजा, फिर विधायिकी छिनी और अब लगा एक और झटका.
जानिए क्या है मामला
वायरल वीडियो के अनुसार, बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री ने महाशिवरात्रि को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया था. इसमें 125 गरीब जोड़ों की शादी कराई गई. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में आशीर्वाद देने पहुंचे थे. इसी सम्मेलन में कथित एक दलित परिवार को उनकी बेटी की शादी कराने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने बागेश्नर धाम में शादी कराने से इनकार कर दिया और अपनी बेटी की शादी का कार्यक्रम कहीं और रख दिया. इसी बात से नाराज सौरभ गर्ग ने दलित परिवार के शादी समारोह में पहुंचकर हंगामा किया. यह मामला 11 फरवरी छतरपुर के गढ़ा गांव का है. और इस मामले के विडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि बागेश्वर धाम सरकार के भाई के हाथ में पिस्टल और मुंह में सिगरेट लिए हुए दलित परिवार के साथ मारपीट कर रहे हैं. साथ ही गन दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
सौरभ गर्ग पर लगा ये आरोप
सौरभ गर्ग पर आरोप है कि उन्होंने शादी समारोह में पहुंचकर दलित परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की और निकालकर दलित परिवार के सिर पर लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं अब पुलिस ने SC/ST एक्ट के तहत शालिग्राम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरबार में नजर आ चुके हैं सौरभ गर्ग
सौरभ गर्ग का नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ इसलिए जुड़ गया है क्योंकि सौरभ गर्ग को अक्सर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में उनके साथ देखा जाता है. वह बाबा बागेश्वर के साथ आयोजनों और अनुष्ठानों में नजर आते हैं.