Karauli Baba Kanpur news – कानपुर में करौली सरकार आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने लड्डू गोपाल भगवान को लेकर एक बयान दिया है। जिसकी वजह से वो अब वो तीसरी विवादों में घिर गये हैं. जिसके बाद अब उनके ऊपर करवाई करने की मांग की जा रही हैं.
Also Read- कौन हैं कानपुर के करौली बाबा? लाखो में है इनके चमत्कार की कीमत.
जानिए क्या है यह पूरा विवाद?
जानकरी के अनुसार, कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा उर्फ मनोज सिंह और कई अन्य लोगों ने करौली बाबा के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है क्योंकि उनका आरोप है कि करौली सरकार ने लड्डू गोपाल यानी भगवान को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। यही नहीं, गोल्डन बाबा ने करौली बाबा को ठग और पाखंडी भी कहा है।
करौली बाबा पर दर्ज हुआ मुकदमा
हिंदू देवी-देवताओं के अपमान और धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाते हुए गूगल गोल्डन बाबा और अन्य लोग पुलिस कमिश्नर से मिले और करौली सरकार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गोल्डन बाबा ने कहा “लड्डू गोपाल हिंदू धर्म में आस्था के केंद्र हैं. करौली सरकार की बेहद अमर्यादित भाषा हम लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते। ऐसे ठगों के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ये लोग आमजन को न ठगें.
आश्रम में मिली थी लाश
वहीं इस विवाद से पहले करौली सरकार आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया नोएडा के डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद देशभर में चर्चा में आए थे. वहीं इसके बाद कानपुर के करौली बाबा के आश्रम में संदिग्ध हालत में प्रॉपर्टी डीलर की लाश मिली थी.
जानिए कौन है बाबा संतोष सिंह भदौरिया
Karauli Baba Kanpur news – बाबा भदौरिया मूल रूप से कानपुर का रहने वाले हैं और वर्ष 2003 से पहले शिव सेना पार्टी से जुड़ा हुए हैं साथ ही वो वर्ष 2010 तक किसान यूनियन से जुड़े रहे ओरिस दौरान खु बी चर्चा में आए. इसके बाद उन्होंने केरल से इलाज की एक थेरेपी सीखकर कानपुर के एक फ्लैट में लोगों के इलाज का क्लीनिक खोला और वर्ष 2012 में भदौरिया ने अपने दोनों बेटों लव और कुश के नाम पर करौली में लव-कुश आश्रम शुरू किया.
इस आश्रम को लेकर मान्यता है कि यहां आने से बड़ी से बड़ी बीमारी ठीक जाती है। यहाँ पर हर वक़्त हजारों लोग हवन कर रहे होते हैं साथ ही लोग ओम नम: शिवाय, जय शिव के नारे भी लगाते हैं। तो वहीं हजारो की संख्या में बाबा से मिलने के लिए सुबह से लाइन में खड़े रहते हैं. यह आश्रम करीब 14 एकड़ में फैला हुआ है. यहां हर दिन 3500 से 5000 तक लोग आते हैं और अमावस्या वाले दिन यह तादाद 20 हजार तक पहुंच जाती है.