Bathinda Army Accident: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर एक और जवान की मौत, आर्मी ने कहा- एक्सीडेंट
बुधवार को पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (Bathinda Military Station in Punjab) में फायरिंग की एक घटना हुई है और उस घटना में 4 लोगों में मारे जाने की खबर सामने आई थी. वहीं इस बीच अब खबर आई है कि गुरुवार को बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर एक और जवान की गोली लगने की वजह से मौत हो गई.
बठिंडा कैंट में हुई एक जवान की मौत
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने इस खबर को एक्सीडेंट बताया है, उनका कहना है कि हथियारों का रख-रखाव करते समय यह हादसा हुआ है. बठिंडा कैंट पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरदीप सिंह ने बताया, पंजाब के बठिंडा में बीती रात सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई, क्योंकि उसके सर्विस हथियार से गलती से गोली चल गई. उन्होंने कहा, मारे गए जवान की पहचान लघु राज शंकर के रूप में हुई है.वहीं भारतीय सेना ने कैंट में इस हादसे को लेकर कहा, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में कल गोली लगने से एक जवान शहीद हो गया. सिपाही अपने सर्विस हथियार के साथ संतरी ड्यूटी पर था. सिपाही के पास से एक ही हथियार का खोखा और कारतूस का डिब्बा मिला है. सेना ने कहा, हादसे के तुरंत बाद सैनिक को तुरंत सैन्य अस्पताल ल जाया लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
सेना ने बताया आत्महत्या का मामला
वहीं सेना ने आगे कहा, सिपाही 11 अप्रैल को छुट्टी से लौटा कर आया था, प्रथम दृष्टया ये मामला कथित तौर पर आत्महत्या के प्रयास का लग रहा है. अधिकिरियों ने स्पष्ट किया कि बुधवार को हुई बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई इस घटना से इस घटना का कोई संबंध नहीं है.
बठिंडा कैंट में हुई थी गोलीबारी की घटना
इससे पहले पंजाब के बठिंडा में सैन्य स्टेशन पर बुधवार 12 अप्रैल को तड़के गोलीबारी की घटना हुई थी और इस गोलीबारी में चार सैनिकों की मौत हो गई थी. सेना के बयान के मुताबिक, बुधवार तड़के लगभग चार बजकर 30 मिनट पर तोपखाना इकाई में मेस के पीछे मौजूद बैरक के पास दो लोगों ने सोते हुए चार सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में शामिल हमलावर सिविल ड्रेस (assault civil dress) में थे.और जिन 4 जवानों की मौत हुई है वो 80 मीडियम रेजिमेंट (80 Medium Regiment) के हैं. और इस घटना के बाद QRT टीम ने तत्काल ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. वहीं इसके बाद एक सिपाही के मारे जाने की खबर सामने आई है.
Also Read- पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर हुआ हमला, 4 जवान हुए शहीद