आम आदमी पार्टी पर आई मुसीबत, प्रचार में सरकारी पैसे खर्च करने पर 15 दिन देने होंगे 97 करोड़ रुपए

आम आदमी पार्टी पर आई मुसीबत,  प्रचार में सरकारी पैसे खर्च करने पर 15 दिन देने होंगे 97 करोड़ रुपए

आम आदमी पार्टी से वसूले जाएंगे 97 करोड़ रुपए

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) वीके सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी को आम आदमी पार्टी (AAP) पर करवाई करने की आदेश दिए हैं और ये आदेश आम आदमी पार्टी (AAP) से 97 करोड़ रुपए वसूलने के हैं। वहीं इस बीच राशि का भुगतान करने के लिए पार्टी को 15 दिन का समय दिया गया है।

Also Read- गुजरात और हिमाचल तो सिर्फ झांकी है, अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है.

जानिए क्या है मामला 

CM अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के प्रचार में सरकारी पैसे खर्च किए, जो कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। वहीं इस मामले पर LG का कहना है कि केजरीवाल ने राजनीतिक विज्ञापनों को सरकारी विज्ञापन के तौर पर पब्लिश करवाया है। वहीं अगस्त 2016 में हाईकोर्ट ने इस मामले में तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित की थी। कमेटी को विज्ञापनों पर खर्च की गई राशि को लेकर जांच के आदेश दिए गए थे। समिति ने 16 सितंबर 2016 को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें AAP को दोषी पाया गया था।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

वहीं इस रिपोर्ट में बताया गया था कि पार्टी ने सरकारी विज्ञापनों का इस्तेमाल खुद के लिए किया है। उन्होंने कई संचार माध्यमों से सरकारी पैसे पर विपक्ष पर निशाना साधा था।  वहीं जून 2022 में विपक्ष ने दावा किया कि AAP सरकार ने एक महीने में विज्ञापन पर 24 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। इसके लिए RTI इन्फॉर्मेशन का हवाला दिया गया है। 

बीजेपी ने लगाया आम आदमी पार्टी पर आरोप 

बीजेपी ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि आप ने जनता के पैसे राजनीतिक विज्ञापनों पर खर्च कर दिए। जबकि ये पैसे राजधानी के विकास में खर्च होने चाहिए थे। 

बता दें कि वर्ष 2015 में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। इसके बाद उन्होंने अपनी सरकार के कामों का प्रचार करना शुरू किया। 

Also Read-जानिए क्यों हुआ Allahabad University के कैंपस में बवाल, गाड़ियां फूंकने के साथ-साथ हुई फायरिंग.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here