नोएडा में सड़क दुर्घटना में हुई एक युवा की मौत
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के नोएडा (Noida) में एक हादसा हुआ है और इस हादसे में एक युवा की मौत हो गयी है जिसके बाद इस युवा का परिवार उसका शव लेकर थाने पहुंचा और पुलिस से न्याय का मांग की.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, ये हादसा शनिवार को हुआ जब एक सूरज कुमार नाम का एक युवा जिसकी उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है अपने भाई के साथ शाम के समय लगने वाले शनिबाजार से अपनी दुकान लगाकर रात को सब्जी का ठेला लेकर घर आ रहा था. इस दौरान सेक्टर-68 के साईं मंदिर के पास उसे एक लाल रंग की BMW गाड़ी ने टक्कर मार दी और इस हादसे में सूरज बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं बताया जा रहा है कि जिस BMW कार ने उसे टक्कर मारी वो शख्स शराब पी कर गाड़ी चला रहा था और नशे में होने के कारण उसे सूरज को अपनी कार से घायल कर दिया.
हॉस्पिटल से फरार हुआ आरोपी
जब ये हादसा हुआ उसके बाद मौके पर पुलिस आ गयी और कार वाले आरोपी ने इस मामले से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को इस बात का भरोसा दिलाया कि वो पीड़ित का इलाज करा देगा जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने इस आरोपी के कार और उसकी सभी जानकारी ली और उसे वहां से जाने दिया और फिर आरोपी अपनी कार में इस सूरज और उसके भाई को लेकर पास के कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) पहुंचा और इस अस्पताल ने उन्हें यहां से दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल ले जाने की सलाह दी और इसके बाद आरोपी पीडिता और उसके भाई को लेकर सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के लिए रवाना हुआ लेकिन यहाँ के अस्पताल ने भी इस केस को लेने से मना कर दिया जिसके बाद आरोपी ने एम्बुलेंस से पीड़ित और उसके भाई को लोकनायक अस्पताल भेजा दिया और खुद यहाँ से फरार हो गया.
लोकनायक अस्पताल में हुई पीड़ित की मौत
वहीं रात को ढाई बजे इस बच्चे की मौत हो गयी जिसके बाद भाई को सूरज की मौत के बारे में बताया गया और सूरज के भाई ने परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी और फिर परिवार वाले हॉस्पिटल पहुंचे और फिर एक्सीडेंट केस होने पर यहाँ पर मौजूद पुलिस वालों ने सभी लोगों का बयान दर्ज कर सूरज का पोस्टमार्टम किया और फिर शव पीड़ित के परिजनों को सौप दिया और अब परिवार वाले सूरज की मौत की हुई पर न्याय की मांग कर रहे हैं.
शव के साथ थाने पहुंचा परिवार
नोएडा सेक्टर 60 के पुलिस थाने में हादसे का शिकार हुए इस युवा के परिवार वाले ट्रक में सूरज का शव लेकर आये और पुलिस के पास इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने इस मामला दर्ज कर ली है और इस बात का आश्वासन दिया है वो इस मामले की जाँच करेंगे. वहीं अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस वालों ने मामला दर्ज करते हुए बताया है कि वो आरोपी को ट्रेस कर रहे हैं आरोपी फोन बंद आ रहा है लेकिन हम इस मामले की जाँच में लगे हुए हैं.