राजस्थान के नागौर जिले में 7 लोगों की मरने की खबर आई है. खबर है कि यहां देर रात और सुबह के समय एक बड़ा हादसा हुआ है और इस हादसे में जहाँ अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अस्पताल में भर्ती घायल लोगों में से 10 की हालत बेहद गंभीर है.
जीप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, पहला हादसा देर रात करीब 3:00 बजे हुआ है और दूसरा हादसा सवेरे करीब 8:00 बजे हुआ है. पहले हादसे को लेकर नागौर पुलिस ने जानकारी दी कि खींवसर थाना इलाके में बैराठल्ला गांव के नजदीक देर रात सामने से आ रही जीप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. बाइक पर एक महिला और उसके दो बच्चे सवार थी जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जैसे ही पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. जानकारी सामने आई है कि नागौर की रहने वाली काली देवी अपने दो बेटे भोमाराम और गजेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर देर रात घर लौट रही थी. वे लोग किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे और वापस आने के दौरान जीप ने उन्हें टक्कर मार दी. इसी के साथ लाशों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है.
बस और ट्रेलर में भयानक टक्कर
वहीं दूसरा हादसा नागौर जिले के सदर थाना इलाके में अमरपुरा क्षेत्र में हुआ. जहाँ पर सवारी से भरी एक बस और सामने से आ रहे ट्रक में भयंकर टक्कर हो गई. वहीं इस हादसे में मौके पर ही जहाँ चार लोगों की मौत हो गई तो वहीं बस में सवार 25 सवारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 10 की हालत बेहद गंभीर है .
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह सवारियों से भरी बस नागौर से जोधपुर जा रही थी और इसमें अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले लोग सवार थे. इसी दौरान जोधपुर से एक ट्रेलर नागौर की तरफ आ रहा था तभी ये तेज गति से आ रहा ट्रेलर बस से टकरा गया. बस और ट्रेलर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई.
क्रेन की मदद से बस और ट्रेलर को किया गया अलग
वहीं जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तब उन्होंने क्रेन की मदद से बस और ट्रेलर को अलग किया और बस में नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं इस सड़क हादसे में 50 वर्षीय मांगीलाल, 25 वर्षीय सहदेव, 41 साल के हुसैन और 22 वर्षीय युवक रमजान की मौत हो गई.
Also Read- G 20 क्या है, कितना ताकतवर ग्रुप है और यह क्यों बना? यहां जानिए इससे जुड़ी एक एक बात.