हिमाचल प्रदेश जो कि खूबसूरत पहाड़ और घाटियों के जाना जाता हैं और इन खूबसूरत पहाड़ और घाटियों में घूमने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक यहाँ पर आते हैं लेकिन इस समय हिमाचल प्रदेश के हालात कुछ ठीक नहीं है. यहाँ पर बाढ़ और बारिश से हाहाकार मचा हुआ है और अभी तक यहाँ पर 60 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हिमाचल प्रदेश में जारी इस कहर की तस्वीरें सामने आई है और इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस समय हिमाचल प्रदेश के हाल बेहद ही भयानक हैं.
राज्य के स्कूल-कॉलेज हुए बंद
हिमाचल प्रदेश में कई समय से जारी बारिश के कारण यहां की नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हो रही है और कई सड़के टूट गयी है.
बारिश के चलते आई आपदा की वजह से कई हजार करोड़ रुपये के नुकसान होने की आशंका है. इसी के साथ भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त होंने के कारण हिमाचल में स्कूल-कॉलेजों 16 अगस्त तक बंद कर दिए गये हैं.
भारी बारिश के कई जगहों पर हुआ लैंडस्लाइड
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हो रही लैंडस्लाइड की वजह से स्लॉटर हाउस और कई घर चपेट में आ गए तो वहीं नदियों के पास की कई इमारत धराशाई हो गई.
वहीँ इस कहर के बीच यहाँ पर स्थानीय लोग में घरो के गिरने को लेकर दहशत पैदा हो गयी हैं. वहीं कई प्रभावित इलाकों में राहत बचाव-काम जारी है.
जहाँ हिमाचल प्रदेश में बाढ़-और बारिश का कारण अभी तक 60 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है तो वहीं इस राज्य की राजधानी में शिमला कई इलाकों में तबाही मच गयी है कई इलाकों खतरनाक लैंडस्लाइड हुई है और इसके कारण कई इमारत ढह गयी है.
हवा में लटका 120 साल पुराना रेलवे ट्रैक
हिमाचल में लगातार बारिश के चलते कालका-शिमला रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है. इस बार की बारिश के कारण 120 साल पुराना जुतोघ और समरहिल स्टेशन के बीच बना यह रेलवे ट्रैक हवा में लटक गया.
यह रेलवे ट्रैक 1898 से 1903 के बीच बनकर तैयार हुआ था. लेकिन इस समय कई सालों के बाद इस रेलवे ट्रैक के हालात बहुत बुरे हैं. वहीँ सोलन, मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा हर जगह हालात बहुत बुरे हैं.
वहीं प्रदेश के हालात इतने खराब हैं कि यहाँ पर कभी भी बादल फट रहे हैं और इस वजह से लोग अपना घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं.
Also Read- 15 अगस्त पर पीएम मोदी का अलग-अलग तरह की पगड़ी पहनने का क्या है राज.