आज भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence day 2023) मना रहा है. इस खास मौके पर जहाँ देश के प्रधानमंत्री ने लाल किले के प्राचीर से झंडा फहराया तो वहीं देश को भी संबोधित किया. पीएम ने अपने इस संबोधन के दौरान कई सारे विषयों पर देश को संबोधित किया तो वहीं इस बीच पीएम ने महंगाई को लेकर भी बोला और जो पीएम ने कहा वो बात सच है. भारत के आजाद होने 76 साल के बाद जहाँ देश में बहुत कुछ बदल गया है तो वहीं महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गयी है.
Also Read-90 मिनट की स्पीच में क्या-क्या बोले पीएम मोदी, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें.
4 रुपये का था डॉलर
रिपोर्ट के अनुसर, जहाँ इस समय 1 डॉलर की कीमत 83 रूपये हैं तो वहीँ आज़ादी के समय साल 1947 में 1947 में एक डॉलर की कीमत 4 रुपये से भी कम थी. आज एक डॉलर 83 रुपये का है. यानि की आजादी के 76 साले के बाद भारतीय रुपये की कीमत करीब 20 गुना गिर गई है.
कई गुना बढ़े सोने के दाम
आजादी के समय सोने का भाव 88.62 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. तो वहीं अज के समय एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब ट्रेड करता दिखा है. इस तरह सोना आजादी से लेकर अब तक की अवधि में 66,475 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
पेट्रोल, चावल समेत ये चीजें भी हुए महंगे
वहीँ जहाँ पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर मिलता था तो आज पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 89.66 रुपये प्रति लीटर. चावल जहाँ 12 पैसे प्रति किलो मिलता था तो वहीँ आज के समय में इसकी कीमत 40-250 रुपये किलो है. वहीं 1947 में एक किलो चीनी महज 40 पैसे की थी तो वहीं आज के समय में इसकी कीमत 40 रुपये प्रति किलो है. आलू पहले 25 पैसे के थे जो आज के समय में 20 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं. दूध पहले 12 पैसे प्रति लीटर था जो अन 52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
यात्रा करना भी हुआ महंगा
1947में रेल किराया 123 रुपये था जो अब 7,000 रुपये हो गया है वहीं फ्लाइट का किराया (140 रुपये था जो अब करीब 7000 रुपये हो गया है. वहीं जो साइकिल जहाँ 20 रुपये की मिलती थी तो वहीं अब के समय में साइकिल की कीमत 8,000 रुपये है.
महंगाई पर क्या बोले पीएम
आपको बता दें, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महंगाई को लेकर कहा कि भारत ने महंगाई पर नियंत्रित रखने के लिए कई प्रयास किए हैं. हमें सफलता भी मिली है. दुनिया से अच्छी स्थिति हमारे लिए है, यह सोचकर हम बैठ नहीं सकते. हमारा लक्ष्य देश को महंगाई से छुटकारा दिलाना है. इसके लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे.
Also Read-15 अगस्त पर पीएम मोदी का अलग-अलग तरह की पगड़ी पहनने का क्या है राज.