आज के दौर में यूट्यूब एक सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में अपनी जगह बनाए हुए है, जिसने न जाने कितने यूट्यूबर और व्लॉगर का करियर संवारा है. अभी के समय में हर गली हर मोहल्ले में एक न एक यूट्यूबर जरुर मिल जाएगा. ये तो बात हुई वर्तमान समय की, लेकिन बात की जाए आज से 6,7 साल पहले की, तो क्या अपनी बेबाकी से यूट्यूब में तहलका मचाने वाले यूट्यूबर को आप जानते हैं? हम बात कर रहें हैं, ध्रुव राठी की, जिन्होंने अपने विडियोज के जरिए हमेशा सच्चाई सामने लाने के प्रयास में न जानें कितने आलोचकों को खुद के सामने खड़ा कर दिया. लेकिन फिर भी वे सच का साथ देने से कभी नहीं कतराए. और आज के इस लेख में हम ध्रुव के बारे में उन खास 5 बातों का जिक्र करेंगे जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे.
ध्रुव राठी Dhruv Rathi Networth
ध्रुव राठी भारत की सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक है, जिसकी कुल संपत्ति 2021 तक $4 मिलियन है. जो कि भारतीय रुपये में 25 करोड़ रुपये है. उनका 2021 तक मासिक वेतन लगभग 30 लाख + 12 करोड़ की वार्षिक आय के साथ है. अपने सभी मूल्य के अलावा, उन्हें हर साल मूवी, YouTube वीडियो द्वारा उनके व्यक्तिगत निवेश, रियल एस्टेट, स्टॉक सहित 20 लाख का अतिरिक्त वेतन मिलता है. इसके अलावा वह एंडोर्समेंट के लिए ब्रैंड्स से 7-8 लाख रुपये चार्ज भी करते हैं.
Dhruv Rathi Qualification
ध्रुव बचपन से ही बहुत तेज तर्रार छात्र रहे हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भारत के एक सीबीएसई स्कूल से की और बाद में जर्मनी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स करने के लिए जर्मनी चले गए. उन्होंने रिन्यूएबल एनर्जी इंजीनियरिंग में मास्टर्स भी किया. औपचारिक शिक्षा के अलावा, उनकी राजनीतिक दर्शन, राजनीति विज्ञान और आर्थिक क्षेत्रों में गहरी रुचि है.
ALSO READ: ‘इंडियन आइडल- 13’ के विनर ऋषि सिंह के फैन हैं विराट कोहली, इंस्टा पर करते हैं फॉलो.
Dhruv Rathi Wife
ध्रुव की शादी विएना के बेल्वेडियर पैलेस में अपनी गर्लफ्रेंड जूली लब्र से हुई है. जो कि एक मेडिकल की स्टूडेंट हैं. और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से दो बार शादी की.
कहाँ रहते हैं Dhruv Rathi?
YouTuber ध्रुव राठी लंबे समय से प्रेमिका जूली इब्र के साथ अपने खूबसूरत यात्रा व्लॉग्स के लिए भी जाने जाते हैं. हरियाणा में जन्मे ध्रुव वर्तमान में अपनी पत्नी जूली लिब्र के साथ जर्मनी में रहते हैं. ध्रुव राठी अपने वीडियो के माध्यम से सच बोलने, सत्ता और अभ्यास करने, लोकतंत्र के प्रगतिशील मूल्यों , तर्कवाद और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने में दृढ़ विश्वास रखते हैं.
उनकी शैक्षिक योग्यता और जीवन के अनुभवों ने उनके विचारों पर जबरदस्त प्रभाव डाला. हालांकि ये बात अलग है की वो अब सरकार की नाकामियों पर नज़र डालने की बजाय देश विरोधी बातें भी बोलते हैं जिसमे ये बात कभी नजर नहीं आती की वो मीडिया की उन गलतियों को गिना रहे है जो वो नहीं करते.
पुरस्कार और उपलब्धियां
राठी, मेडियानामा के निखिल पाहवा, सार्वजनिक नीति विशेषज्ञ मेघनाद एस, भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी डी रूपा मौदगिल और ऑल्टन्यूज के संस्थापक प्रतीक सिन्हा के साथ, 2018 आउटलुक सोशल मीडिया अवार्ड्स में इंस्पिरेशन ऑफ द ईयर श्रेणी के लिए नामांकित किए गए थे. वह टेलीविजन पर समाचार चर्चाओं के नियमित पैनलिस्ट भी बन गए हैं.