शुक्रवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए वहीं इस घटना के बाद राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसी बीच खबर है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के राजौरी पहुंचे हैं.
Also Read- पुंछ अटैक: क्या अभी से ही बनाया जाने लगा है 2024 के लिए माहौल?.
संयुक्त अभियान के दौरान 5 जवान हुए शहीद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर 3 मई को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. इसी संयुक्त अभियान के दौरान 5 मई को सुबह करीब 7:30 बजे एक खोज दल को गुफा में छुपे आतंकवादियों की जानकारी हुई. यह गुफा खड़ी चट्टानों में बनी है. सेना के जवानों ने जब वहां पहुंचकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की तो उन्होंने बम धमाका कर दिया और इस विस्फोट में 5 जवान शहीद हुए थे. वहीँ इसके बाद भी ये अभियान जारी है. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के राजौरी पहुंचे हैं और रक्षा मंत्री वरिष्ठ सेना कमांडरों और रक्षा अधिकारियों से राजौरी इलाके में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की पूरी जानकारी ली.
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh has reached Jammu. He will visit Rajouri Army Camp. pic.twitter.com/o1Bjsm5oeK
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 6, 2023
ग्राउंड जीरो पर पहुंचे अधिकारी
वहीं इस मुठभेड़ को लेकर इस सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने बताया शुक्रवार को हुई मुठभेड़ के बाद शनिवार सुबह को भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं. ग्राउंड कमांडरों ने उन्हें ऑपरेशन की जानकारी दी है.
Visited the Army Base Camp in Rajouri, J&K today. Reviewed the operational capabilities and security situation along the border. Also, interacted with the brave soldiers of the Indian Army. India salutes their devotion towards protecting our motherland. pic.twitter.com/dqya9VppAi
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 6, 2023
पुंछ में हुए हमले के बाद शुरू हुआ था अभियान
पुंछ में सेना के ट्रक पर हमले में के जिम्मेदार आतंकियों को बाहर निकालने के लिए सेना ने अभियान शुरू किया था. पुंछ में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे. सेना को इनपुट मिला था कि पुंछ हमले के जिम्मेदार आतंकी कंडी के जंगलों में छिपे हुए हैं. इसके बाद सेना ने शुक्रवार (6 मई) की सुबह विशेष अभियान शुरू किया था. सुरक्षाबलों को एक गुफा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली. इलाके की घेराबंदी करने के लिए सीआरपीएफ और सेना के अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया ताकि आतंकी मौके से भाग न सकें और इसके लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों को भी बुलाया गया. इसके बाद सैनिकों ने मोर्टार और ग्रेनेड के साथ गुफा के ठिकाने पर हमला किया. सुरक्षाबल आगे बढ़ रहे थे, तभी आतंकियों ने पहले से लगाकर रखे गए विस्फोटक को उड़ा दिया.हमले में दो जवानों की मौके पर ही शहीद हो गए, तीन घायल जवानों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना में एक मेजर घायल हुआ है.
इस आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सहयोगी पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं शनिवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं मारे गए आतंकी के पास से एक एके 56 राइफल, 4 एके 56 की मैगजीन, 56 राउंड गोलियां, बरामद हुई हैं. साथ ही एक 9 एमएम पिस्टल, 2 ग्रेनेड, एक गोला बारूद की थैली भी मिली है.