इन दिनों दर्शकों के बीच ओटीटी प्लेटफार्म का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है क्योंकि ओटीटी प्लेटफार्म अलग-अलह कई सारी वेब सीरीज और फिल्म देखने को मिल जाएँगी. इन ओटीटी प्लेटफार्म पर कोरियन ड्रामा और फिल्में देखने का भी क्रेज खूब बढ़ा है. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको 5 सबसे बेस्ट कोरियन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- Box Office पर फ्लॉप होने के बाद भी दर्शकों को पसंद आई ये 5 फिल्में.
20th सेंचुरी गर्ल

बेस्ट कोरियन फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम 20th सेंचुरी गर्ल है. ये फिल्म एक ये कोरियन लव स्टोरी है. इस फिल्म में एक टीएनजर लड़की अपनी दोस्त के कहने पर उसके क्रश पर नजर रखती है और धीरे-धीरे खुद ही उससे प्यार कर बैठती है. ये कहानी काफी बेहतरीन है और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
पैरासाइट

इसके बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम पैरासाइट फिल्म का है.ये फिल्म साल 2019 में आई एक दक्षिण कोरियाई फिल्म है. ये फिल्म पैरासाइट की कहानी दो परिवारों के बीच के रिश्तों की कहानी है जहां एक संपन्न परिवार दूसरे परिवार पर निर्भर है और इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
परफेक्ट नंबर

इसके बाद परफेक्ट नंबर फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है जो कि एक ऐसी मैथ्स टीचर की कहानी है, जिसने बोर्ड पर तो हर सवाल सही हल किया, लेकिन असल जीवन का गणित सही नहीं कर पाई. इसके बावजूद वो कैसे हर मुश्किल से निकलती है, इसे जानने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को देख सकते हैं.
द कॉल

‘द कॉल’ भी बेस्ट कोरियन फिल्म है. इस फिल्म 20 साल दो अलग-अलग समय में रह रहे दो लोगों की जिंदगी एक फोन कॉल के जरिए जुड़ जाती है. यही इस फिल्म में दिखाया गया है. इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
A Tale of Two Sister

वहीँ A Tale of Two Sisters भी बेस्ट कोरियन मूवी है. ये फिल्म मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र से दो बहनें अपनी सौतेली माँ के साथ घर आने पर देखती हैं कि उनकी स्वर्गवासी माँ का भूत उनके पीछे है और आप इस फिल्म को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
