दोस्त के कहने पर लिया हसल 2.0 शो में हिस्सा, अब जीत लिया खिताब
रैप रियलिटी शो एमटीवी हसल 2.0 को जीतने वाले नाम की घोषणा हो गयी है और ये खिताब रैपर MC Square ने जीत लिया है. वहीं इस खिताब को जीतने के बाद 23 साल के एमसी स्क्वायर इस समय चर्चा में बने हुए हैं.
Also Read-जानिए कौन है रैपर सृष्टि तावड़े , जिनका ‘Main Nahi Toh Kaun’ रैप के लोग हुए दीवाने.
जानिए कौन है MC Square
MC Square का असली नाम अभिषेक बैसला है और वो फरीदाबाद के रहने वाले हैं लेकिन अभिषेक हरियाणा में पलवल के भावना से हैं. वहीं MC Square रैपर होने के साथ कवि और डांसर भी हैं.
एमसी स्क्वायर को गाना गाने का शौक अपने होमटाउन के लोकगीत रागिनी से चढ़ा और साल 2016 में एमसी स्क्वायर की रैपिंग जर्नी शुरू हुई उन्होंने 5-6 साल पहले रैपिंग शुरू की थी वो उस समय कविता, गजल लिखा करते थे और रैप करते थे.
नहीं ली कोई फॉर्मल ट्रेनिंग
एमसी स्क्वायर ने रैपिंग सीखने के लिए कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली. वहीं वो कवियों और रैपर्स गाने सुना करते थे. पहले उन्होंने कविता लिखना शुरू किया फिर धीरे धीरे उन्होंने इसे प्रोफेशनल बनाने की कोशिश की और इस फील्ड में परफेक्ट हुए.
दोस्त ने बोला हसल 2.0 में लो हिस्सा
एमसी स्क्वायर के रैप को सुनकर उनके दोस्त हिमांशु भट्ट ने उन्हें हसल 2.0 के बारे में बताया और फिर उन्होंने हसल 2.0 के आवेदन किया और इसके बाद उन्हें हसल 2.0 के क्रू का दिल्ली ऑडिशन के लिए फोन आया और यहाँ से उनकी हसल 2.0 जर्नी शुरू हो गयी और आज उन्होंने हसल 2.0 का खिताब भी जीत लिया है.
साल 2018 में बनाया था अपना गाना
MS square का पहला गाना ‘हिप हॉप मजहब’ साल 2018 में रिलीज किया गया था. इसके बाद बैक टू बैक उन्होंने कई रिलीज किए, जिन्हें काफी पसंद किया गया. धीरे-धीरे अभिषेक ने अपने गानों के जरिए सोशल मीडिया पर पहचान बना ली. वहीं अभिषेक का गाना ‘राम राम’ (Ram Ram) और Badmos Chora भी सोशल मीडिया खूब पसंद किया गया. वहीं अब हसल 2.0 शो जीतने के बाद बहुत फेमस हो गए हैं.
Also Read- दुनिया के सबसे छोटे सिंगर कैसे बने Abdu rozik और किस वजह से रह गयी हाइट कम ?.