शार्क टैंक इंडिया सीजन-2 से दर्शक हुए नाराज
शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन (Shark Tank India Season 2) की शुरूआत हो चुकी है. लेकिन इस शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन को लेकर कई सारे बातें सामने आई है. वहीं इस बार इस शो में अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को रिप्लेस कर दिया गया. इसी के साथ इस शो को लेकर दर्शक काफी नाराज हैं और इस वजह से इस शो को बंद करने की बात भी कही जा रही है.
Also Read- टीवी के साथ इन फिल्मों में काम कर चुकी थी तुनिषा शर्मा, सुसाइड बना रहस्य.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पहली बार सोनी टीवी पर शुरू हुआ शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था साथ ही शो से ज्यादा यहाँ पर नजर आने वाले जज काफी पॉपुलर हुए. जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी इस शो का सेकेंड सीजन भी आएगा. वहीं अब इस शो के सेकेंड सीजन का आगाज हो चुका है. लेकिन शो को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स अच्छा नहीं है.
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स (Mems) शेयर कर नाराजगी जताई जा रही है. कई लोगों को ये शो पसंद आ रहा है, लेकिन कई यूजर्स का मानना है कि इस शो में जरूरत से ज्यादा ड्रामा हो रहा है साथ ही शो के जजेस को ट्रोल किया जा रहा है.
दर्शकों ने दिए रिएक्शन
इस शो के जज नमिता थापर (Judge Namita Thapar) को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, इस शो के पहले एपिसोड में एक मेकअप ब्रांड (makeup brands) ने काफी अच्छी तरह पिच किया था. सभी जज इंप्रेस दिखे, लेकिन नमिता थापर को यह पसंद नहीं आया. उनका कहना था कि ये मेकअप मेकअप ब्रांड ने काफी अच्छी तरह पिच किया था. सभी जज इंप्रेस दिखे, लेकिन नमिता थापर को यह पसंद नहीं आया. उनका कहना था कि ये मेकअप ब्रांड उनकी को-जज विनीता सिंह (Judge Vinita Singh) के मेकअप ब्रांड, शुगर कॉस्मेटिक को टक्कर दे सकता है. लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि वो टैलेंट को देखने के बजाय दोस्ती को अहमियत दे रही हैं.
शो को बताया ड्रामा
वहीं इस शो को लेकर जज अनुपम मित्तल शुरुआत से ही चर्चा में हैं. शो के एक एपिसोड में वो काफी इमोशनल दिखे. एक कंटेस्टेंट की कहानी सुनने के बाद उन्हें अपनी दादी की याद आ गई, जिन्हें उन्होंने खो दिया है. अपनी दादी को याद कर वो रोने लगे. वहीं शो के जज को रोता देखकर कुछ यूजर्स ने उनकी तुलना नेहा कक्कड़ से कर डाली. एक यूजर ने लिखा कि ये शो इंडियन आइडल की तरह बनता जा रहा है. यूजर ने लिखा- शार्क टैंक धीरे-धीरे इंडियन आइडल बन रहा है और अनुपम मित्तल नए नेहा कक्कड़ हैं. इसी के साथ इस शो को लेकर कई लोगों का कहना है कि शार्क टैंक इंडिया सास बहू ड्रामा शो लग रहा है. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि इस बार शो में कुछ ज्यादा ही कहानियां दिखाई जा रही हैं, जिससे ये बिजनेस रियलिटी शो कम और ड्रामा शो ज्यादा लग रहा है.
शो से अशनीर हुए रिप्लेस
वहीं इस बार के शार्क टैंक इंडिया सीजन-2 में अवनीश को रिप्लेस कर दिया गया है. दरअसल, शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) सीजन 1 के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अशनीर अपनी बातों को खुलकर लोगों के सामने रखते नजर आ जाते हैं लेकिन इस बार अशनीर
शो में ना होने पर क्या बोले अवनीश
शो का हिस्सा होने पर अशनीर ग्रोवर का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले शो के सभी जजों को अनफॉलो कर दिया था. साथ ही उन्होंने बताया कि अब वे ना तो शो को फॉलो करते हैं और ना ही उन्हें शो से जुड़ी कोई भी जानकारी ही रहती है. वहीं अशनीर ग्रोवर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सेपरेशन क्लीन होना चाहिए, जब मैं शार्क टैंक के सीजन 2 में नहीं था तो जितने भी शार्क थे मैंने उनको अपने सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया. यार अब वो तुम्हारी गेम है तुम खेलो, मैं क्यों हर रोज देखता रहूं कि शार्क टैंक की शूटिंग पर पर्दे के पीछे क्या चल रहा है? अब जबकि वह मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं तो मैं क्यों अतीत में रहूं?’
आपको बता दें कि शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में बतौर जज नजर आकर भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर घर-घर पॉपुलर हो गए थे. शो में उन्हें बड़े ही बेबाक तरीके से अपनी राय रखते हुए देखा गया था. हालांकि, इस बार यानी सीजन 2 में अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, पीयूष बंसल, अमित जैन और विनीता सिंह शार्क की कुर्सी संभालते हुए नजर आ रहे हैं.
Also Read- Bigg Boss 16 से इस हफ्ते इस एक्ट्रेस का सफर हो जायेगा खत्म!.